HP NEET PG Counselling 2022: एचपी नीट राउड 2 की मेरिट लिस्ट जारी, जानिये डाउनलोड करने की प्रक्रिया

HP NEET PG Counselling 2022: चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग (DMER) शिमला ने हिमाचल प्रदेश नीट पीजी काउंसलिंग 2022 राउंड 2 प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश राज्य में मास्टर्स ऑफ सर्जरी (MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB) पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - amruhp.ac.in से दूसरे दौर की अंतिम मेरिट सूची देख सकते हैं। अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश डीएमईआर शिमला की ओर से राज्य की एनईईटी पीजी काउंसलिंग आयोजित कर रहा है।
विश्वविद्यालय ने एमडी, एमएस, डीएनबी पाठ्यक्रमों के लिए दूसरे दौर के लिए श्रेणी-वार एनईईटी पीजी अनंतिम मेरिट सूची जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध एचपी डायरेक्ट कोटा (HP direct quota), कोटा इन-सर्विस (quota in-service), मैनेजमेंट कोटा (management quota) और एनआरआई (NRI) और सिंगल गर्ल चाइल्ड (single girl child ) के लिए अनंतिम मेरिट सूची भी देख सकते हैं। HP NEET PG काउंसलिंग 2022 राउंड टू प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में लगभग 953 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
एचपी नीट पीजी फाइनल मेरिट लिस्ट 31 अक्टूबर 2022 को जारी की जाएगी। फाइनल मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन और एडमिशन के लिए आवंटित कॉलेज में अपने मूल दस्तावेजों और आवंटन पत्र के साथ रिपोर्ट करना होगा।
एचपी एनईईटी पीजी 2022 राउंड 2 अनंतिम मेरिट सूची: कैसे जांचें
- AMRU विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं-- amruhp.ac.in
- नोटिस अनुभाग में जाएं और निर्दिष्ट अनंतिम मेरिट सूची लिंक पर क्लिक करें
- HP NEET PG 2022 राउंड 2 अनंतिम मेरिट सूची प्रदर्शित की जाएगी
- शॉर्टकट (ctrl+f) key का उपयोग करके सूची में अपना नाम या आवेदन संख्या खोजें
- आगे की प्रक्रिया के लिए एचपी एनईईटी पीजी अनंतिम मेरिट सूची डाउनलोड करें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS