HPCL Recruitment 2023: अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर चल रही है भर्ती, सिर्फ इंटरव्यू पास कर मिलेगी नौकरी

HPCL Recruitment 2023: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में ग्रेजुएट और टेक्निशियन डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली थी और अब जल्द ही आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक आने वाली है। वे उम्मीदवार जो एचपीसीएल के इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा और पात्रता रखते हैं, वे निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं। चूंकि आवेदन करने की आखिरी डेट नजदीक है, लिहाजा देरी न करें। एचपीसीएल के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी 2023 है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 116 पद भरे जाएंगे।
HPCL Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या आईटी की डिग्री प्राप्त की हो। आयु सीमा की बात है, तो इन पदों पर 18 से 25 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। पात्रता संबंधी अन्य विवरण प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
HPCL Recruitment 2023: आवेदन कैसे करें
इन पदों पर सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही किए जा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है- hindustanpetroleum.com। यह भी जान लें कि चयनित होने पर उम्मीदवारों को 15,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
HPCL Recruitment 2023: चयन कैसे होगा
इन पदों की खास बात यह है कि इनके लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए नहीं बल्कि सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। केवल उन उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जो सभी पात्रता को पूरा करते हैं। यह भी जान लें कि साक्षात्कार के लिए किसे बुलाया जाएगा और किसे नहीं, ये अधिकार संस्थान के पास सुरक्षित हैं। इसके साथ ही संस्थान यह भी तय करेगा कि साक्षात्कार के लिए कितने उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS