Hpsc Group B Recruitment 2023: एचपीएससी ग्रुप बी के पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया

Hpsc Group B Recruitment 2023: एचपीएससी ग्रुप बी के पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया
X
Hpsc Group B Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग में भर्ती निकाली गई है। योग्य उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Hpsc Group B Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए एक ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। इसके अनुसार योग्य उम्मीदवार एचपीएससी की वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन करने की लास्ट डेट, चयन प्रक्रिया इत्यादि नीचे दी गई हैं।

Hpsc Group B Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथि

एचपीएससी द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवार 6 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

Hpsc Group B Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल्स

Jail Department :

Gen,ESM 01

EWS of Haryana 01

Total 02

General Lin Reserved: 42

SC : 12

BC.A : 6

BC.B : 3

Sub Divisional Agriculture के रिक्त पदों की संख्या :

General Unreserved : 21

SC : 3

BC-A of Hry. 9

EWS of Hry. 4

Total : 37

District Horticulture Officer and equivalent Group-B रिक्त संख्या

General Unreserved : 7

SC : 2

BC-B of Hry. 1

Total : 10

Hpsc Group B Recruitment 2023 शैक्षणिक योग्यता

एचपीएससी ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास संबंधित पोस्ट में डिग्री होनी चाहिए।

Agriculture

Horticulture

Be,Btech

Post Graduation Geology, Msc

Hpsc Group B Recruitment 2023 आयु सीमा

एचपीएससी ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए उमीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष तक निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगीय़

Hpsc Group B Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क अलग-अलग है।

Category

Fee

Genral,All Reserved

1000 Rs.

Female, Other Category

250 Rs.

Hpsc Group B Recruitment 2023 सैलरी

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 51 हजार रुपये तक दिए जाएंगे।

Hpsc Group B Recruitment 2023 डॉक्यूमेंट्स लिस्ट

एचपीएससी ग्रुप बी भर्ती फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

एजुकेशन सर्टिफिकेट

फोटो और साइन

कास्ट सर्टिफिकेट

बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री

परिवार पहचान पत्र

हरियाणा डोमिसाइल

Hpsc Group B Recruitment 2023: आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार सबसे पहले ऑधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।

Hpsc Recruitment Portal के होमपेज पर Hpsc Group B Recruitment लिंक पर टैब करें।

आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस भरें और फॉर्म सबमिट करें।

अंत में आवेदन की कॉपी लेना न भूलें।

Tags

Next Story