HPSC Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट करें अप्लाई

HPSC Recruitment 2023: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर है। आपको बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से सरकार नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 35 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें ट्रेजरी ऑफिसर सहित विभिन्न पद शामिल हैं। बता दें कि इस भर्ती में कुल पदों की संख्या में से 18 पद आरक्षित रहेंगे, जिसके लिए अन्य राज्य के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
यह आवेदन प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरु हो गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छा रखते हैं, वे 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पूर्व सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता मानदंड पर खड़े उतरने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
HPSC Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, वे हरियाणा लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सूचित कर दें कि यह भर्ती केवल 28 अप्रैल तक ही मान्य है। लास्ट डेट बीतने के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
HPSC Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं महिला व रिजवर्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। इसके साथ ही दिव्यांगों के लिए यह आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है।
HPSC Recruitment 2023 योग्यता
हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पदों पर केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया हो। साथ ही, 10वीं और 12वीं में संस्कृत विषय से पढ़ाई की हो।
HPSC Recruitment 2023 आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 42 साल तक होनी चाहिए। बता दें कि आयु सीमा में छूट सरकारी नियमों और कैटेगरी के अनुसार दी जाएगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS