HPSC AE Recruitment 2023: एचपीएससी में 120 असिस्टेंट इंजीनियर्स की होगी भर्ती, पढ़ें सभी पूरी डिटेल्स

HPSC AE Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 2023 की विज्ञापन संख्या 59 के तहत असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है। हरियाणा सरकार के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड के पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
HPSC AE Recruitment के लिए आवेदन के डेट
एचपीएससी में भर्ती के लिए 1 दिसंबर 2023 से आवेदन शुरू हो चुके हैं, जिसके लिए लास्ट डेट 21 दिसंबर, 2023 तय की गई है। अधिसूचना (सं.59/2023) के अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर के 120 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सहायक अभियंता (सिविल): 104 पद
सहायक अभियंता (मैकेनिकल): 9 पद
सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल): 7 पद
HPSC AE Recruitment के लिए योग्यता
एचपीएससी द्वारा जारी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए पद के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को समंबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2023 को 18 साल से कम और 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में हरियाणा के मूल निवासी और आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
HPSC AE में आवेदन के लिए फीस
हरियाणा असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस जमा करनी होगी। वहीं आरक्षित वर्गों और महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 250 रुपये है। दिव्यांगों को फीस में पूरी छूट दी गई है। आवेदन के बाद परीक्षा में शामिल ना होने पर फीस की वापसी नहीं किए जाने की घोषणा एचपीएससी की ओर से की गई है।
HPSC AE Recruitment के लिए ऐसे करें आवेदन
HPSC में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notices के नाम के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद HPSC के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अब अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर जाना होगा।
मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करें।
अंत में भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
Also Read: MPSOS 10th and 12th Time Table 2023: एमपीएसओएस की डेटशीट जारी, यहां करें चेक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS