HPTET 2020: हिमाचल टीईटी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू, ऐसे करें अप्लाई

HPTET 2020: हिमाचल टीईटी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू, ऐसे करें अप्लाई
X
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। ऑनलाइन करने की प्रक्रिया मंगलवार दिनांक 16 जून से शुरू कर दी गई है।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दी है। ऑनलाइन करने की प्रक्रिया मंगलवार दिनांक 16 जून से शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी एचपीटीईटी के लिए आवेदन हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की अधिकारिक वेवसाइट hpbose.org पर जुलाई माह की 6 तारीख तक आवेदन कर सकते हैं।

एचपीटीईटी का फाॅर्म भरने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

एचपीटीईटी के लिए आवेदन 16 जून से शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की अन्तिम तारीख 6 जुलाई है। एचपीटीईटी की परीक्षा आयोजन के लिए सम्भावित दिनांक भी घोषित कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई से 9 अगस्त के बीच किया जा सकता है।

ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भरे फार्म को ही स्वीकार किया जायेगा। पोस्ट ऑफिस के द्वारा ऑफ लाइन भेजे गये फार्म को स्वीकार नहीं किया जायेगा। सामान्य वर्ग से जुडे अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये जमा करवाने होंगे। ओबीसी, एससी, एसटी, पीएचएच वर्ग के अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे।




Tags

Next Story