एचआरडी और गृहमंत्रालय ने नई होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किए दिशा निर्देश

एचआरडी और गृहमंत्रालय ने नई होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किए दिशा निर्देश
X
मानव संसाधन मंत्रालय और गृहमंत्रालय भारत सरकार ने नई होने वाली परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा आयोजित करवाने वाले सभी संस्थानों को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना होगा।

मानव संसाधन मंत्रालय और गृहमंत्रालय भारत सरकार ने नई होने वाली परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा आयोजित करवाने वाले सभी संस्थानों को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना होगा। एसओपी प्रक्रिया में जितने भी नियम मंत्रालय द्वारा बताये हैं उनका पालन करना अनिवार्य है। गृहमंत्रालय ने 31 नये दिशा-निर्देशों में परीक्षा के दौरान छात्रों के बैठने की व्यवस्था को बताया है।

छात्र का परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन छात्र को छात्रवृत्ति और पुरस्कार दिलवाता है। पुरस्कार के द्वारा छात्र को प्रोत्साहन दिया जाता है। और इसी मनोबल के साथ छात्र अपनी योग्यता का प्रदर्शन करते हुए जिंदगी में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर लेता है।

वर्तमान में व्याप्त कोरोना महामारी के संकट के दौरान सभी उच्च शिक्षण संस्थानों ने परीक्षा आयोजन की ऑनलाइन व्यवस्था करने की योजना भी बनाई है। परीक्षा के ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजन से पहले छात्रों की आवासीय स्थिति का मूल्याँकन जरूरी है। जिससे कोरोना महामारी से निपटने में सरकार की मदद हो सके। इस कारण सम्पूर्ण भारत के छात्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजन को रद्द करने की माँग कर रहे हैं। वर्तमान में भारत में कोरोना महामारी के संक्रमित मरीजों की संख्या 7 लाख से अधिक है।

लंबित परीक्षाओं के सम्बन्ध में यूजीसी के उपाध्यक्ष भूषण पटवर्धन ने कहा है कि फाइनल वर्ष की परीक्षा का आयोजन जरूरी है बिना परीक्षा आयोजन के डिग्री देना सम्भव नहीं है। मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत आवश्यक परीक्षाओं का आयोजन किया जाये।

एमएचआरडी और एमएचए द्वारा नई परीक्षाओं के आयोजन के लिए जारी निर्देश

1. सभी शिक्षा सस्थानों को सुरक्षा और स्वास्थ्य के नियमों का पालन करना होगा जो केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये हैं। स्थिति के आधार पर सरकार इन नियमों में और भी बदलाव कर सकती है।

2. यदि किसी क्षेत्र में आंदोलन पर रोक है तो छात्रों के एडमिट कार्ड और पहचान पत्र को आंदोलन पास के रूप में परिवर्तित कर देना चाहिए। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को स्थानीय अधिकारियों को आदेश देना होगा कि परीक्षा का संचालन करवाने वाले सभी कर्मचारियों को आंदोलन पास बनायें।

3. परीक्षा केंद्र की फर्श, दीवार, दरवाजे, आदि पर सेनेटाईजर या कीटनाशक दवाई का छिड़काव करना पडेगा।

4.परीक्षा केन्द्र पर लगे कर्मचारियों की जाँच के बाद परीक्षा अधिकारियों द्वारा मास्क और दस्ताने का प्रयोग करना होगा।

5. शिक्षण सस्थान के प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा हाॅल तक सेनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। सेनिटाइजर किसी भी हालत में खत्म नहीं होना चाहिए।

6.परीक्षा के दौरान उपयोग किये जाने वाले वाॅशरूम में साबुन और हैन्डवाॅश होना चाहिए।

7. परीक्षा हाॅल को पेपर समाप्त होने के बाद अच्छी तरह से प्रतिदिन सेनिटाइज किया जाना चाहिए।

8. टाॅयलेट को नियमित रूप से साफ और कीटाणु मुक्त करना होगा।

9. शिक्षण सस्थान के भवन में लगे सभी दरवाजों, खिडकियों, रेलिंग, विजली के वोर्ड आदि को प्रतिदिन कीटाणु मुक्त करना होगा।

10. व्हीलचेयर परीक्षा केंद्रों पर है तो उसे भी कीटाणु मुक्त प्रतिदिन करना होगा।

11. कूडेदानों को प्रतिदिन साफ करके सेनिटाइज करना होगा।

12. प्रत्येक व्यक्ति जो सस्थान में ड्यूटी पर है और सभी परिक्षार्थियों को परीक्षा अधिकारी को स्वप्रमाणित स्वास्थ्य पत्र लिखकर देना होगा। संस्थान के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन थर्मो गन से तापमान चेक किया जायेगा। मास्क और हाथों के दस्ताने पहनना जरूरी।

13. सरकारी निर्देशों के अनुसाक सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा।

14. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। पोस्टर या परीक्षा राॅल नम्बर लिस्ट आदि किसी प्रकार उपकरण जो दीवार पर लगाना है तो उसे उचित दूरी पर लगाना होगा जिससे भीड न हो।

15. संस्थान में काम कर रहे कर्मचारी और छात्रों की मोबाइल में आरोग्य सेतु 'ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी जायेगी।

16. रिसेप्शन कक्ष पर मास्क, सेनिटाइजर थर्मल स्केनर पर्याप्त मात्रा में होने चाहिए। कोई छात्र गलती से मास्क पहनकर नहीं आता है तो उसे मास्क देना संस्थान की जिम्मेदारी है।

17. आने-जाने वाले द्वार पर भीड नहीं होने देनी है।

18. संस्थान को सभी द्वारोें को खोलना होगा ।

19. प्रवेश कराते समय एक एक को ही अन्दर आने दें और परीक्षा समाप्ति के बाद भी एक एक छात्र को छोडना होगा।

20.परीक्षार्थी की सफाई, मास्क और थर्मल स्क्रीनिग का पूरा ध्यान रखें।

21. ड्यूटी कर्मचारियों को मास्क और हाथों के दस्ताने पहनने हैं।

22. अटेंडेंस शीट पर हस्ताक्षर करवाने से पहले हाथों को सेनिटाइड कर लें।

23. स्वास्थ्य में किसी प्रकार की गडबडी होने पर ऐसे छात्रों को अलग कक्ष की व्यवस्था करें।

24. हाथ साफ करने के लिए जितना हो सके तरल पदार्थ का प्रयोग करें जिससे हाथों को बार-बार साफ करने में परेशानी न हो।

25. एक परीक्षार्थी के बीच दो मीटर की दूरी होना जरूरी है।

26. पीने के पानी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए।

27. शौचालयों में पानी पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए।

29. यातायात के साधनों की उचित सफाई की जानी चाहिए।

31. परीक्षा हाॅल में विशेष रूप से सक्रिय कर्मचारियो रिकार्ड होना जरूरी है।







Tags

Next Story