HSSC CET Mains Exam: जारी हुआ CET मैंस एग्जाम का शेड्यूल, इस दिन होगी परीक्षा

HSSC CET Mains Exam: जारी हुआ CET मैंस एग्जाम का शेड्यूल, इस दिन होगी परीक्षा
X
HSSC CET Mains Exam Date: हरियाणा Group C के स्क्रीनिंग टेस्ट की परीक्षा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है। इस परीक्षा को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है।

Haryana CET Mains Exam Date 2023: हरियाणा ग्रुप सी के लगभग खाली पड़े 32000 पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती की पहले चरण की परीक्षा हो चुकी है। उसमें क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को अब अगले चरण की परीक्षा से गुजरना होगा। ऐसे में काफी सारे युवा लंबे समय से Group C के स्क्रीनिंग टेस्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब इस परीक्षा से संबंधित एक खबर सामने आ रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से इस परीक्षा को लेकर अब एक अधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है।

जारी किया गया शेड्यूल

बता दें कि आयोग की तरफ से CET परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने Group C के 13 श्रेणियों में लगभग 12 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन पदों पर 24 और 25 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन पदों पर परीक्षा देने के लिए सभी उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा, क्योंकि इन पदों के लिए 4 गुना से भी कम उम्मीदवार मौजूद हैं।

Also Read: CTET Exam Date 2023: सीटीईटी परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देख सकते हैं सिलेबस

पंचकूला में आयोजित होगी परीक्षा

उम्मीदवारों की संख्या कम होने की वजह से इन सभी पदों की लिखित परीक्षा पंचकूला में आयोजित की जाएगी। स्क्रीनिंग टेस्ट के पहले चरण में स्टाफ नर्स, नर्स, निदेशक शारीरिक शिक्षा, जूनियर कोच, इलेक्ट्रीशियन, एएलएम, शिफ्ट अटेंडेंट, जूनियर मैकेनिक (इलेक्ट्रिकल), ट्यूबवेल आपरेटर, प्लांट अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन, वीएलडीए, माडलर, टेक्निकल इलेक्ट्रीशियन, एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल), डिस्पेंसर आयुर्वेदिक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला टेक्नीशियन, डार्क रूम अटेंडेंट, ईसीजी टेक्नीशियन और वर्क सुपरवाइजर,रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर/ अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, डेंटल हाइजिनिस्ट, आपरेशन थियेटर सहायक के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होना है।

कितने नंबर का होगा एग्जाम

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने इस बारे में जानकारी दी कि इन पदों के लिए 24 और 25 जून को लिखित परीक्षा होने वाली है। बाकी पदों की परीक्षाओं के लिए भी जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा। चेयरमैन ने अगर बात करते हुए बताया कि इन परीक्षाओं में जो भी उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें जॉइनिंग दी जाएगी। अध्यक्ष ने बताया कि यह परीक्षा 97.5 नंबर की रहेंगी, जबकि 2.5 अंक सामाजिक और आर्थिक आधार के होंगे। किसी भी स्थिति में किसी को भी एक्सपीरियंस या सामाजिक और आर्थिक आधार के 2.5 अंक से ज्यादा नंबर नहीं दिए जाएंगे।

Tags

Next Story