CET Exam Center : HSSC ने लिया बड़ा फैसला, अब सिर्फ यहां आयोजित होगा सीईटी एग्जाम

CET Exam Center : HSSC ने लिया बड़ा फैसला, अब सिर्फ यहां आयोजित होगा सीईटी एग्जाम
X
HSSC ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। उनके अनुसार मार्च में आयोजित होने वाले ग्रुप-डी के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए देहात में अब कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर HSSC का एक बड़ा फैसला आया है। मार्च में आयोजित होने वाले ग्रुप-डी के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए अब देहात में कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। पिछली बार करीब 50 ऐसे सेंटर बने थे जो देहात में थे, जिन पर परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को पहुंचने में काफी परेशानी हुई थी। इसलिए अब इन सेंटरों पर ग्रुप-डी की परीक्षा नहीं होगी। अब उन्हें शहरी इलाकों में बने सेंटरों में शिफ्ट किया जाएगा, ताकि दूर-दूर से आने वाले परीक्षार्थियों को पेपर देने में कोई समस्या न हो। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इस बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को लिखित में लेटर भेज दिया है। NTA ने भी इस बात पर हामी भर दी है। अब जितने भी परीक्षा केंद्र होंगे वो शहरी इलाकों में ही बनाए जाएंगे।

फरवरी में खुलेगा पोर्टल

जिस तरह ग्रुप-सी के लिए टेस्ट हुआ था, उसी तरह ग्रुप-डी के लिए भी परीक्षा होगी। इसके लिए 10.50 लाख युवा अप्लाई कर चुके हैं, जबकि 1 फरवरी से ग्रुप-डी के पंजीकरण के लिए पोर्टल को दोबारा से खोला जाएगा। ताकि जो भी अन्य युवा इसमें पंजीकरण कराना चाहते हैं वो करवा सकते है। CET के बाद ग्रुप-डी के 22 हजार से ज्यादा रिक्त पड़े पदों पर भर्ती होगी। यह भर्ती भी इस साल पूरी होगी।

42000 पदों के लिए जारी होगा विज्ञापन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 42000 भर्तियों के लिए फरवरी में विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां कर ली गई है। इन भर्तियों के लिए 3.57 लाख युवाओं ने परीक्षा पास की है। इसमें 54 कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें युवा अपनी प्राथमिकता भर सकते हैं। जब युवा अपनी पसंद भर लेंगे उसके बाद पोस्ट के लिए टेस्ट लिया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि मार्च में ग्रुप-डी के लिए सीईटी भी होना है। जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस टेस्ट को आयोजित करेगी।

एग्जाम सेंटरों की सूची जल्द जारी होगी

HSSC के मुताबिक, पहले जिन केंद्रों पर ग्रुप सी के लिए सीईटी हुआ था, उन्ही सेंटरों में अब ग्रुप-डी के लिए परीक्षा होगी। अब सिर्फ शहरी इलाकों में यह परीक्षा होगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इस परीक्षा को एक ही सत्र में आयोजित करा लिया जाएगा। हालांकि, HSSC और NTA की संयुक्त परीक्षा में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

क्लेम-डिसक्लेम के बाद जारी होगा रिवाइज्ड स्कोर

HSSC ने ग्रुप सी के 42000 पदों पर भर्ती से ठीक पहले एक पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल पर ग्रुप-सी में पास होने वाले युवा अपने क्लेम-डिसक्लेम कर पाएंगे। जिसने भी गलती से सामाजिक-आर्थिक कैटेगरी का लाभ लिया है, वह अपनी गलती डिसक्लेम कर सुधार सकते हैं। अगर किसी ने सही क्लेम किया है, तो वह अपने दस्तावेज अपलोड कर पाएंगे। यह पोर्टल 15 दिन के लिए खुला रहेगा। इसके बाद HSSC स्कोर लिस्ट को रिवाइज करेगा।

Tags

Next Story