HSSC Clerk Answer Key Download 2019 PDF : एचएसएससी क्लर्क आंसर की डाउनलोड करने का Direct Link hssc.gov.in

HSSC Clerk Answer Key Download 2019 PDF : एचएसएससी क्लर्क आंसर की डाउनलोड करने का Direct Link hssc.gov.in
X
HSSC Clerk Answer Key Download 2019 PDF : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने सितंबर 2019 में आयोजित एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 2019 की आंसर की (HSSC Clerk Answer Key) जारी कर दी है। उम्मीदवार एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in से एचएसएससी क्लर्क आंसर की 2019 डाउनलोड (HSSC Clerk Answer Key Download 2019 PDF) कर सकते हैं।

HSSC Clerk Answer Key Download 2019 PDF : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने क्लर्क पदों के लिए 21 सितंबर, 22 और 23 सितंबर 2019 को आयोजित परीक्षा 2019 की आंसर की (HSSC Clerk Answer Key) जारी कर दी है। एचएसएससी आंसर की 2019 (HSSC Clerk Answer Key 2019) ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी की गई है। जिन उम्मीदवारों ने एचएसएससी परीक्षा 2019 दी है वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

एचएससी क्लर्क परीक्षा 2019 21 सितंबर, 22 और 23 सितंबर 2019 को आयोजित हुई थी, यह परीक्षा 21 दिसंबर को एक शिफ्ट (शाम) और 22 और 23 सितंबर को दो शिफ्टों (सुबह और शाम) में आयोजित हुई थी। आयोग ने सभी दिनों और शिफ्टों की एचएसएससी क्लर्क आंसर की 2019 अलग-अलग जारी की है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एचएसएससी क्लर्क आंसर की 2019 पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है। जिन उम्मीदवारों को आंसर की उत्तरों पर कोई समस्या है तो वे उम्मीदवार अपना आपत्ति 15 अक्टूबर 2019 शाम 5.00 बजे तक साक्ष्य सहित अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। 15 अक्टूबर 2019 शाम 5.00 के बाद उम्मीदवार की आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी।


एचएसएससी क्लर्क आंसर की 2019 (HSSC Clerk Answer Key 2019) ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1 : उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2 : वेबसाइट के होम पेज पर दी गई सूचना अनुभाग वाले लिंक पर जाएं।

स्टेप 3 : लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। उसमें HSSC Clerk Answer Key 2019 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4 : लिंक पर क्लिक करने के बाद आपने जिस दिन और जिस शिफ्ट में परीक्षा दी है उस पर क्लिक करें।

स्टेप 5 : लिंक पर क्लिक करते ही एक एचएसएससी क्लर्क आंसर की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा

स्टेप 6 : उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।

HSSC Clerk Answer Key 2019 Download Direct Link

HSSC Clerk Answer Key Download 2019 PDF (21.09.2019- EVENING) Download Direct Link

HSSC Clerk Answer Key PDF Download 2019 (22.09.2019- MORNING Download Direct Link

HSSC Clerk Answer Key 2019 PDF Download (22.09.2019- EVENING) Download Direct Link

HSSC Clerk Answer Key PDF Download (23.09.2019- MORNING) Download Direct Link

HSSC Clerk Answer Key Download PDF Download (23.09.2019- EVENING) Download Direct Link


एचएसएससी क्लर्क आंसर की 2019 पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विचार किया जाएगा। जिसके बाद एचएसएससी फाइनल आंसर की 2019 जारी की जाएगी। आयोग का फैसला अंतिम मान्य होगा। एचएसएससी फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

एचएसएससी क्लर्क भर्ती 2019 के लिए आयोग द्वारा जून 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2019 से शुरू हई थी और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2019 को समाप्त हुई थी। इस परीक्षा के माध्यम से क्लर्क के कुल 4858 खाली पदों पर नियुक्ति की जानी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story