HSSC Exam 2019: एसएससी इंस्ट्रक्टर परीक्षाएं 3 दिसंबर से होंगी शुरू, जानें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

HSSC Exam 2019 Schedule : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के 3206 पदों की भर्ती 2019 परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। एचएसएससी इंस्ट्रक्टर परीक्षा 2019 शेड्यूल (HSSC Instructor Exam 2019 Schedule) आयोग की ऑफिशियल वेबसाइटhssc.gov.inपर उपलब्ध है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) इंस्ट्रक्टर और विभिन्न अन्य पदों के लिए के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
एचएसससी द्वारा इंस्ट्रक्टर पदों के लिए लिखित परीक्षा 3 दिसंबर 2019 से 10 दिसंबर 2019 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 अगस्त 2019 से 20 अगस्त 2019 तक आयोजित की गई थी।
आजकल कॉम्पीटिशन लेवल बहुत ज्यादा हो जाता है इसलिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम बहुत ज्यादा टफ हो जाता है। उम्मीदवारो के समाने तैयारी करने के लिए और तैयारी कैसे करें की महत्वपूर्ण समस्या होती है। इसलिए, हम यहां एसएससी द्वारा आयोजित नवीनतम परीक्षा सिलेबस और क्लर्क परीक्षा के पैटर्न के बारे में बताएंगे।
एसएससी इंस्ट्रक्टर चयन प्रक्रिया (SSC Instructor Selection Process)
लिखित परीक्षा
सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव।
एसएससी इंस्ट्रक्टर परीक्षा पैटर्न (HSSC Instructor Exam Pattern)
एसएससी इंस्ट्रक्टर परीक्षा कुल 100 अंको की होगी। इसे दो भागों में विभाजित किया गया है। एक लिखित परीक्षा और दूसरा सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव। लिखित परीक्षा 90 अंको की होगी और सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव 10 अंको का होगा।
लिखित परीक्षा में 75 प्रतिशत सवाल जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी और संबंधित या प्रासंगिक विषय जुडे होंगे और 25 प्रतिशत सवाल हरियाणा के इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण, संस्कृति के होंगे।
सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव - उम्मीदवार के परिवार में से माता, पिता, भाई, पुत्र और आवेदक हरियाणा या अन्य राज्य सरकार या भारत सरकार के किसी भी विभाग, बोर्ड, निगम या कंपनी में नियमित कर्मचारी नहीं है तो 5 अंक होंगे और विधवा या 42 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले पहले या दूसरे बच्चे और उसके पिता की मृत्यु हो गई थी या आवेदक के 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले पहले या दूसरे बच्चे और उसके पिता की मृत्यु हो गई थी।
एसएससी इंस्ट्रक्टर परीक्षा सिलेबस 2019(HSSC Instructor Syllabus 2019):
रीजनिंग - इसमें मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। सवाल एनालॉग्स, समानताएं और अंतर, समस्या-समाधान, संबंध, अंकगणितीय गणना, और अन्य विश्लेषणात्मक कार्यों, वेन आरेख, संबंध अवधारणाओं और पैटर्न को देखने और अलग करने की क्षमता आदि से पूछा जाएगा।
गणित - अंकगणितीय और संख्यात्मक क्षमताओं की परीक्षा में सरलीकरण, दशमलव, भिन्न, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, औसत, लाभ और हानि, छूट, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, मासिक धर्म, समय और कार्य समय और दूरी, तालिकाओं और रेखांकन, आदि प्रश्न सहित नंबर सिस्टम को कवर किया जाएगा।
विज्ञान - ये परीक्षण वैज्ञानिक पद्धति अवधारणाओं, सिद्धांतों, तकनीकों और भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवन विज्ञान (जीव विज्ञान), पृथ्वी, अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकियों, आदि के लिए ज्ञान और दक्षता का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
अंग्रेजी और हिंदी - पर्यायवाची, विलोम, वर्तनी, गलत शब्दों का पता लगाना, मुहावरे और वाक्यांश, एक शब्द का प्रतिस्थापन, वाक्यों का सुधार, सक्रिय, निष्क्रिय स्वर की आवाज़, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कथन में रूपांतरण, पुनर्व्यवस्था, समझ
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS