HSSC PMT Cut Off: ग्रुप-C भर्ती की PMT कट ऑफ लिस्ट जारी, यहां देखें डिटेल्स

HSSC PMT Cut Off: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C की भर्ती के लिए शारीरिक माप परीक्षण (PMT) की कट ऑफ लिस्ट को जारी कर दिया है। जारी लिस्ट के अनुसार 14 कैटेगरी के लिए रिटेन एग्जाम लिया जाएगा। जनरल कैटेगरी में सबसे अधिक कट ऑफ लिस्ट डिप्टी रेंजर की 82 और सहायक जेल सुपरिटेंडेंट की 80 अंक रही। सबसे कम फायर स्टेशन ऑफिसर और सब फायर स्टेशन ऑफिसर की 50-50 रही।
सभी पदों की कटऑफ
इस बारे में आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बात करते हुए बताया कि फॉरेस्ट रेंजर के लिए 76 से 42 फीसद कट ऑफ रही। फायर स्टेशन ऑफिसर के लिए जनरल की 50, EWS की 57, BCB की 42 कट ऑफ रही। वहीं, ईएसएम जनरल में कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाया है। सब फायर अफसर में जनरल की 50 फीसद, बीसीए की 39 फीसद कट ऑफ रही। फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर के लिए जनरल में 47.5 फीसद, एससी में 38 फीसद, बीसीए में 38 फीसद, बीसीबी में 38 फीसद, ईडब्ल्यूएस में 39 कट ऑफ रही है।
Also Read: आज से शुरू हो रहे सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल एग्जाम, देखें डिटेल
सुरजेवाला ने खड़े किए सवाल
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि हम बता चुके हैं कि किस तरह खट्टर सरकार ने CET को कॉमन एक्सप्लोटेशन टेस्ट बना दिया है। इसके बारे में सुरजेवाला ने आगे कहा कि HSSC ने अलग-अलग पदों के लिए लिखित एग्जाम से पहले ‘फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट’ (PMT) का नोटिस भी जारी कर दिया। PMT के लिए चार गुना से दुगने लगभग 8 गुना CET पास युवा बुलाए गए हैं। आंसर की का रिवाइज्ड रिजल्ट अभी तक भी जारी नहीं किया गया है।
SEC के नंबर के लिए मिलेगा समय
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन सोशियो इकोनॉमिक कैटेगरी (SEC) के नंबर को जोड़ने या फिर हटवाने का समय भी दिया जाएगा। इसके साथ ही गलत कैटेगरी को भी सही किया जाएगा। इसके अलावा 4 गुना की बजाय 15 या 20 गुना CET पास युवाओं को बुलाने की बात पर भी विचार किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इन सब बातों को लेकर आश्वासन दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS