HSSC JE Answer Key 2019 Download : एचएसएससी जेई की आंसर की हुई जारी, hssc.gov.in से करें डाउनलोड

HSSC JE Answer Key 2019 Download : एचएसएससी जेई की आंसर की हुई जारी, hssc.gov.in से करें डाउनलोड
X
HSSC JE Answer Key 2019 Download: एचएसएससी जेई (बागवानी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल) परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

HSSC JE Answer Key 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा 2019 की आंसर की (HSSC JE Answer Key) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी कर दी है। एचएसएससी जेई (बागवानी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल) परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर एचएसएससी जेई आंसर की 2019 (HSSC JE Answer Key 2019) डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित कराई थी। एचएसएससी जेई भर्ती परीक्षा के तहत जूनियर इंजीनियर (बागवानी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल) के कुल 1624 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी।


आरपीएससी ने जेई उम्मीदवारों के लिए सिविल, इलेक्ट्रिकलस, बागवानी और मैकेनिकल विषयों की आंसर की अलग अलग अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है। उम्मीदवार 6 सितंबर तक एचएसएससी जेई आंसरकी 2019 पर 6 सितबर शाम 5.00 तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति ईमेल [email protected] पर भेजी जाएगी।

HSSC JE Answer Key 2019 Notice PDF

HSSC JE Answer Key 2019 For Horticulture - PDF


HSSC JE Answer Key 2019 For Machenical - PDF


HSSC JE Answer Key 2019 For Electrical - PDF


HSSC JE Answer Key 2019 For Civil - PDF


एचएसएससी जेई आंसर की 2019 (HSSC JE Answer Key 2019) ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. एचएसएससी जेई आंसर की 2019 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट के होम पेज पर दिए हुए Public Notice लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. क्लिक करने के बाद उम्मीदवार Answer Key for the posts of Junior Engineer (Civil),Junior Engineer (Electrical),Junior Engineer (Machenical) and Junior Engineer Horticulture के लिंक होंगे।


चरण 4. आपने जिस विषय के लिए परीक्षा लिए परीक्षा दी उस पर क्लिक करें।

चरण 5. आपकी स्क्रीन पर एचएसएससी जेई आंसर की का एक पीडीएफ खुल जाएगी।

चरण 6. उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story