HSSC PGT Recruitment 2020: हरियाणा में पीजीटी पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

HSSC PGT Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के तहत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 3827 पदों पर नियुक्ति कीजाएगा। एचएसएससी पीजीटी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानि 17 फरवरी 2020 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एचएसएससी ने कुछ सेवा शर्तों और आरक्षण में बदलाव करते हुए फिर आवेदन करने का मौका दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 02 मार्च 2020 है। एचएसएससी भर्ती के तहत आरक्षण का लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासियों को मिलेगा। दूसरे राज्य के उम्मीदवार सामान्य वर्ग की आवेदन कर सकते हैं।
एचएसएससी पीजीटी भर्ती 2020: कुल पद
विभाग - हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
पद का नाम - पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)
पदों की संख्या - 3827 पद
एचएसएससी पीजीटी भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने प्रारंभिक तिथि - 17 फरवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 2 मार्च 2020
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 5 मार्च 2020
एचएसएससी पीजीटी भर्ती 2020: पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता - इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय मे मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए और एचटीईटी या एसटीईटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए। हालांकि उम्मीदवार के पास पीजीटी कंप्यूटर साइंस को छोड़कर पोस्ट-ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए और पीजीटी कंप्यूटर साइंस के मामले में, उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएशन या ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल या इससे कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
एचएसएससी पीजीटी भर्ती 2020: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसमें 90 अंक और 10 अंकों के सामाजिक-आर्थिक मानदंड हैं। (पूर्ण विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें)।
एचएसएससी पीजीटी भर्ती 2020: वेतन
उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल -8 (47,600-1,51,100 रुपये) मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS