HSSC SCIENTIFIC STAFF RECRUITMENT 2022: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में बढ़ी आवेदन की तारीख, इस दिन तक करें अप्लाई

HSSC SCIENTIFIC STAFF RECRUITMENT 2022 : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने साइंटिफिक स्टाफ (Group C) भर्ती को लेकर नोटिस जारी किया है। इस भर्ती के लिए पहले भी नोटिस जारी किया गया था। लेकिन किन्ही कारणों से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। अब HSSC ने दोबारा नोटिस जारी कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।
हरियाणा ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता इत्यादी भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे दी गई है।
HSSC SCIENTIFIC STAFF RECRUITMENT 2022 : हरियाणा एसएससी भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां
हरियाणा गुप सी भर्ती के लिए उम्मीदवार अब 31 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
पोस्ट का नाम
• Senior Scientific Assistant (Biology)
• Senior Scientific Assistant (SOC)
• Senior Scientific Assistant (Ballistic)
• Senior Scientific Assistant (Documents)
• Senior Scientific Assistant (Serology)
• Scientific Assistant (Serology)
• Scientific Assistant (SOC)
• Scientific Assistant (Biology)
• Scientific Assistant (Ballistics)
• Scientific Assistant (Chemistry)
• Laboratory Assistant (Chemistry)
• Laboratory Assistant (Ballistics)
• Laboratory Assistant (Documents)
• Laboratory Assistant (Biology)
• Laboratory Assistant (Serology)
• Dark Room Attendant
HSSC SCIENTIFIC STAFF RECRUITMENT 2022 : हरियाणा एसएससी भर्ती के लिए योग्यता
हरियाणा साइंटिफिक स्टाफ जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता पद अनुसार बीएससी (BSC) और एमएससी (MSC) है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस देखें।
एचएसएससी सैलरी : हरियाणा साइंटिफिक स्टाफ सैलरी पद के अनुसार अलग-अलग है। जो 25 हज़ार से 1 लाख तक रुपये प्रति महीने है।
EXPERIENCE : एचएसएससी ग्रुप सी भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों के पास अनुभव Scientific Assistant (Serology, SOC, Biology, Ballistics & Chemistry) का होना चाहिए। आवेदन करते वक्त अपना सर्टिफिकेट जरूर अपलोड करें।
आयु सीमा: हरियाणा ग्रुप सी भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। बता दें की आयु में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी जो की कैटेगरी के अनुसार अलग अलग होगी।
HSSC SCIENTIFIC STAFF RECRUITMENT 2022 : कैसे करें अप्लाई
• HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
• होम पेज पर HSSC VACANCY NOTICE पढ़ें।
• नोटिस में दिए गए HSSC SCIENTIFIC STAFF RECRUITMENT 2022 APPLY LINK को सेलेक्ट करें।
• लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म में अपनी पर्सनल जानकारी भरें
• अब डॉक्यूमेंट स्कैन कर HSSC भर्ती फॉर्म ऑनलाइन भरें।
• आवश्यकता पड़ने पर कैटेगरी के अनुसार HSSC VACANCY FORM FEES भरें।
• सबसे महत्वपूर्ण बात भविष्य के लिए अपना लॉगिन आईडी पासवर्ड संभाल कर रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS