HSSC Recruitment 2020: 1137 पदों पर आवेदन करने की तारीख फिर बढ़ी आगे, अब 15 मई तक करें अप्लाई

HSSC Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में 1137 पदों के लिए आवेदन मांगे है जिनकी अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अब इन पदों के के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। जब ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया था तब अंतिम तिथि 24 मार्च थी जिसे तब लॉकडाउन के कारण 17 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था जिसे आगे 15 मई तक बढ़ा दिया गया है और फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 19 मई है।
आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, स्नातकों के लिए अन्य पद भी हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले अधिक विवरण के लिए आधिकारिक नोटिफकेशन चेक कर लें।
एचएसएससी भर्ती 2020 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
एचएसएससी भर्ती 2020: पदों का विवरण
कुल पद - 1137 पद
नायब तहसीलदार - 6 पद
चुनाव कानूगो- 21 पद
कार्य पर्यवेक्षक -117 पद
ऑटो डीजल मैकेनिक - 39 पद
बढ़ई - 33 पद
प्लम्बर - 4 पद
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर - 9 पद
सर्वेक्षक - 1 पद
चित्रकार - 27 पद
मेसन -23 पद
मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 7 पद
लिफ्ट ऑपरेटर - 2 पद
चार्जमैन (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 2 पद
चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) - 10 पद
इलेक्ट्रीशियन - 115 पद
मशीन टूल ऑपरेटर - 7 पद
ऑटो इलेक्ट्रीशियन - 11 पद
प्रभारी व्यक्ति विविध - 11 पद
शोपकीपर - 15 पद
फिटर हैवी मशीन - 39 पद
पर्यवेक्षक - 12 पद
लोहार - 6 पद
कार्यशाला मशीनरी संचालक - 14 पद
चार्जमैन हैवी प्लांट - 14 पद
निरीक्षक - 32 पद
अनुभाग अधिकारी - 5 पद
सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट - 2 पद
इलेक्ट्रीशियन - 4 पद
जूनियर मैकेनिक 10 पद
लेखा लिपिक - 11 पद
स्टोर कीपर - 3 पद
स्टोर क्लर्क - 6 पद
सहायक बीज उत्पादन अधिकारी - 31 पद
खाता सहायक - 2 पद
वरिष्ठ मैकेनिक -2 पद
विपणन सहायक - 4 पद
टीजीटी पंजाबी - 176 पद
टर्नर प्रशिक्षक - 93 पद
फिटर इंस्ट्रक्टर, थ्योरी - 144 पद
बढ़ई प्रशिक्षक, व्यावहारिक - 14 पद
फार्मासिस्ट - 25 पद
प्रयोगशाला तकनीशियन - 28 पद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS