HTET 2019 Exam Date: 16-17 नवंबर को होंगी परीक्षा, bseh.org.in पर जरिए किए गए परीक्षार्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

HTET 2019 Exam Date: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा 16 और 17 नवंबर 2019 को की जाने वाली एचटीईटी 2019 परीक्षा एडमिट कार्ड (HTET Admit Card 2019) बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in और htetonline.com पर जारी कर दिए हैं। एचटीईटी एडमिट कार्ड 2019 ऑफिशियल वेबसाइट पर 17 नवंबर 2019 तक उपलब्ध रहेंगे। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों की शिक्षक पद लिए योग्यता को परखा जाता है। एचटीईटी परीक्षा ऑफ लाइन यानि (पेन और पेपर मोड) होगी। इस परीक्षा के तीन पेपर (लेवल 1, 2 और 3) में आयोजित होगी हैं। लेवल 1 कक्षा 1 से 5वीं तक शिक्षकों के लिए और लेवल 2 कक्षा 6 से 8वीं तक शिक्षकों के लिए और लेवल 3 स्कूल लेक्चरर के लिए आयोजित होगा। प्रत्येक पेपर 2.30 घंटे का आयोजित होगा। प्रत्येक पेपर में 150 सवाल होंगे। प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा। जिसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, सामान्य अध्ययन, हरियाणा जीके, हिंदी, अंग्रेजी, आदि से जुड़े सवाल होंगे।
हरियाणा टीईटी 2019 परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 83 हजार 878 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जिसमें से लेवल 1 (पीआरटी) परीक्षा के लिए 85,322 उम्मीदवार ने आवेदन किया है, लेवल-2 (टीजीटी) परीक्षा के लिए 1,08,438 उम्मीदवारों ने और लेवल-3 (पीजीटी) के लिए 90,118 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। एचटीईटी 2019 लेवल 3 परीक्षा 16 नवंबर को और लेवल 1-2 परीक्षा 17 दिसंबर को अलग-अलग समय आयोजित होगी।
यह भी पढ़े: HTET 2019 Exam Syllabus: एचटीईटी 2019 का सिलेबस, bseh.org.in या htetonline.com से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने एचटीईटी परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाया हैं। परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर पर स्थिति की सूचना के लिए बार्ड ने हेल्पलाइ नंबर 01664-254301, 254302, 254304, 254601, 254604 और व्हाट्सऐप्प नंबर 8816840349 चालू किए हैं।
एचटीईटी 2019 के उम्मीदवारों के लिए दिशा -निर्देश
एडमिट कार्ड और आईडी परीक्षा केंद्र पर ले जाएं।
एचटीईटी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त आईडी प्रूफ (पैनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड) साथ लेकर जाएं, क्योंकि एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र पर ये चीजे ला सकते हैं उम्मीदवार
एचटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पेन, एडमिट कार्ड ला सकते हैं और महिला मंगलसूत्र, सिंदूर और बिंदी लगा कर आ सकते हैं। सिख उम्मीदावरों धार्मिक आस्था के चिह्न ले जाने की इजाजत है।
ये चीजें होंगे प्रतिबंधित
एचटीईटी परीक्षा में उम्मीदवारों बैग, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या डिवाइस, कैलकुलेटर, चेन, बालियां , अंगूठी,स्लाइड रूल, लॉग टेबुल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, लिखित या प्रिंटेड मैटेरियल, कागज का टुकड़ा, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या पेजर लेकर जाने की मनाही रहेगी। किसी अभ्यर्थी के पास उक्त कोई भी उपकरण मिलता है, तो उसे निष्कासित कर दिया जायेगा और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से निगरानी
एचटीईटी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और वीडियोग्राफी होगी। कोई भी उम्मीदवार आपत्ति जनक गतिविधि करता पकड़ा जाएगा उसके कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
दृष्टिहीन को अतिरिक्त समय
एचटीईटी परीक्षा के दौरान दृष्टिहीन और अशक्त उम्मीदवारों को 20 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा। ऐसे उम्मीदवार एसपीएल-1, एसपीएल-2 प्रोफार्मा बोर्ड की ऑफिशियल वेबासाइट से डाउनलोड करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS