HTET Exam 2023: एचटेट परीक्षा की तैयारी शुरू, 8968 परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानें परीक्षा की डिटेल्स

HTET Exam 2023: एचटेट परीक्षा की तैयारी शुरू, 8968 परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानें परीक्षा की डिटेल्स
X
HTET Exam 2023: एचटेट शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई है, सलोनी शर्मा ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश। यहां जानें सभी परीक्षाओं की डिटेल्स...

HTET Exam 2023: एडीसी सलोनी शर्मा ने मंगलवार 28 नवंबर को एचटेट शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों और स्कूल मुखियाओं की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिए। सलोनी शर्मा ने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के मुखिया परीक्षा के सुचारू रूप संचालन में अपना योगदान दें।

HTET Exam के लिए 16 परीक्षा केंद्र

बता दें कि एचटेट के लिए झज्जर और बहादुरगढ़ में एचटेट शिक्षक परीक्षा के लिए कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी जरूरी सुविधाएं और इंतजाम सुनिश्चित करेंगे ताकि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। यदि किसी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की सुविधा का अभाव है, तो उसे समय रहते परीक्षा से पहले दूर किया जाएगा।

HTET Exam के लिए बैठक

बैठक में एसडीएम बहादुरगढ़, आइएस राहुल मोदी, एसडीएम बादली रविंद्र कुमार, एसडीएम झज्जर विशाल, सीटीएम परवेश कादियान, एसडीएम बेरी रविन्द्र मलिक, ओएसडी अंकित कुमार, डीएसपी शमशेर सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, डीईओ राजेश कुमार, सभी नोडल अधिकारी, शिक्षा बोर्ड के प्रतिनिधि दलीप सिंह, डयूटी मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

HTET Exam में इतने उम्मीदवार होंगे शामिल

जिले में एचटेट के लिए बनाए केंद्र के लिए एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए जिला झज्जर में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, दोनों ही दिन कुल 8 हजार 968 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। परीक्षा शनिवार, 2 दिसंबर 2023 को शाम और रविवार 3 दिसंबर को सुबह और शाम में आयोजित की जाएगी। जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर लेवल-1 पीआरटी के लिए 2012 , लेवल-2 की टीजीटी के लिए 4305 और लेवल-3 पीजीटी के लिए 2651 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

HTET Exam 2023: जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश

सलोनी शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना को निर्देश दिया कि वे सभी परीक्षा केंद्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन करते हुए रिपोर्ट दें। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिला झज्जर में एचटेट के सुचारू संचालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली जाए ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से समय पर शुरू होकर समाप्त हो।

HTET Exam का आयोजन

एचटेट लेवल 1,2, 3 लेवल की परीक्षा 2 और 3 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 के तहत लेवल-3 पीजीटी परीक्षा शनिवार, 2 दिसंबर, 2023 को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

अगले दिन लेवल-2 की टीजीटी परीक्षा रविवार, 3 दिसंबर, 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। वहीं लेवल-1 पीआरटी के लिए भर्ती पात्रता परीक्षा रविवार, 3 दिसंबर, 2023 को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी।

Also Read: Jharkhand Board Exam 2024: झारखंड बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इस डेट से होगी परीक्षा

Tags

Next Story