HTET Answer Key 2023: HTET परीक्षा की जारी हुई अंसर-की, जानें कब आ सकता है रिजल्ट

HTET Answer Key 2023: HTET परीक्षा की जारी हुई अंसर-की, जानें कब आ सकता है रिजल्ट
X
HTET Answer Key 2023: बीएसईएच की ओर से एचटीईटी परक्षा की अंसर-की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन फीस के साथ कर सकते हैं आपत्ति दर्ज, जानें कब आ सकता है परीक्षा का रिजल्ट...

HTET Answer Key 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने एचटीईटी (HTET) की आंसर-की (HTET Answer Key) जारी कर दी है। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर से 3 दिसंबर 2023 को किया गया था। इस परीक्षा की आंसर-की 3 दिसंबर 2023 को जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अंसर-की का पीडीएफ अधिकारिक वेबसाइट htet2023.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

HTET Answer Key पर करें आपत्ति दर्ज

आधिकारिक आंसर-की का उम्मीदवार 4 दिसंबर 2023 से एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें सभी परीक्षा प्रश्नों के सही उत्तर शामिल हैं। उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया गया है, जिसके लिए उम्मीदवार 4 से 6 दिसंबर 2023 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1000 रुपये फीस जमा करनी होगी।

HTET Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

-सबसे पहले बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट BSEH.ieharyanatet.in पर जाएं।

-आंसर-की एचटीईटी-2023 लेवल-1 लेवल-2 और लेवल-3 के लिंक पर क्लिक करें।

-ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।

-इसके बाद आपको जिस लेवल की आंसर-की चेक करनी है उस पर क्लिक करें।

0इतना करते ही आंसर-की आपके स्क्रीन पर दिख जाएगी।

अंत में आप इस पीडीएफ डाउनलोड कर लें।

HTET परीक्षा के डिटेल्स

-एचटीईटी एडमिट कार्ड डेट: 24 नवंबर 2023

-एचटीईटी पीजीटी परीक्षा डेट: 2 दिसंबर 2023 (दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक)

-एचटीईटी टीजीटी परीक्षा डेट: 3 दिसंबर 2023 (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक)

-एचटीईटी पीआरटी परीक्षा डेट: 3 दिसंबर 2023 (दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक)

-HTET आंसर-की डेट: 3 दिसंबर 2023

HTET परीक्षा का रिजल्ट

उम्मीद लगाई जा रही है कि एचटीईटी परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही घोषित दी जएगी। खबरों के अनुसार इस परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2023 में जारी की जा सकती है।

Also Read: CA Final result 2023: आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

Tags

Next Story