IB ACIO Admit Card 2021: आईबी असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, जानें परीक्षा पैटर्न

IB ACIO Admit Card 2021: आईबी असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, जानें परीक्षा पैटर्न
X
IB ACIO Admit Card 2021: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरों असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 या एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

IB ACIO Admit Card 2021: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरों असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 या एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड 2021 केंद्रीय गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

आईबी एसीआईओ लिखित परीक्षा के आयोजन 18, 19 और 20 फरवरी 2021 को आयोजित होनी है। आईबी असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 / एग्जीक्यूटिव भर्ती के माध्यम से कुल 2000 खाली पदों को भरा जाएगा।

आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड लिंक

आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड 2021: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।

चरण 2. होपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जो आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने की कहता है।

चरण 3. नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपनी यूजर आई़डी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

चरण 4. आपका आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 5. उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंट निकाल लें।

आईबी एसीआईओ 2021: परीक्षा पैटर्न

आईबी एसीआईओ लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसमें 1-1 घंटे दो पेपर होग। पेपर 1 में जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल / एनालिटिकल / लॉजिकल एबिलिटी एवं रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा एवं जनरल स्टडीज आदि से संबंधित कुल 100 सवाल होगें। हर प्रश्न 1 अंक का होगा। गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा। टियर 1 में सफल होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम निर्धारित कट-ऑफ 35 है। हालांकि, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 34 और एससी/एसटी और एक्ससर्विसमेन के लिए 33 अंक कट-ऑफ है।

लिखित परीक्षा के दूसरे चरण यानी पेपर 2 में कुल 50 अंकों के विस्तृत उत्तरीय प्रश्न होंगे। इसमें 30 अंकों का निंबध और 20 अंकों का अंग्रेजी बोध एवं सार लेखन शामिल हैं। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा टियर 1 और टियर 2 में कुल प्रदर्शन के आधार अगले चरण यानी (इंटरव्यू) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Tags

Next Story