IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें क्या होगी सैलरी

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बता दें कि यह विभाग मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अंदर आता है। इस भर्ती परीक्षा के लिए 677 रिक्त पदों पर भर्तियां निकली गई है। बता दें कि मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS), सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA) और मोटर ट्रांसपोर्ट (Driver) के पदों को शामिल किया गया है, जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। वे रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
IB Recruitment के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए योग्यता पदों के अनुसार तय की गई है। सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास किया हो, वही इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे और एमटीएस पद के लिए भी यही योग्यता तय की गई है। सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए ऐज लिमिट 18 से 27 साल रखी गई है, वहीं एमटीएस पद के लिए ऐज लिमिट 18 से 25 साल निर्धारित की गई है।
IB Recruitment 2023: इन तारीखों का रखें ध्यान
इंटेलिजेंस ब्यूरो के इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, 14 अक्टूबर, 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिसकी लास्ट डेट 13 नवंबर, 2023 तय की गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे।
IB Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती परीक्षा के द्वारा कुल 677 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें से 362 पद सिक्योरिटी असिस्टेंट और मोटर ट्रांसपोर्ट के हैं। इसके साथ ही मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 315 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
IB Recruitment 2023: कितनी होगी फीस और सैलरी
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। चयन होने के बाद सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए 21700 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी, एमटीएस पद की सैलरी 18000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक की होगी। साथ ही सरकार की तरफ से अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।
Also Read: UPSSSC PET Admit Card: यूपी पीईटी का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, जानें परीक्षा की तारीख
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS