IBPS Clerk 2022: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, आज से करें आवेदन

IBPS Clerk 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस में क्लर्क की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई, 2022 से शुरू होती है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 है। उम्मीदवार पंजीकरण और प्रश्नों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जा सकते हैं। यह भर्ती अभियान 7000 से अधिक क्लर्क पदों को भरेगा।
परीक्षा तिथियां
प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त, 3 सितंबर और 4 सितंबर को होने वाली है। जबकि, मुख्य परीक्षा 8 अक्टूबर को आयोजित की जानी है। परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जो 100 अंकों के होंगे।
पात्रता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष है। सामान्य और अन्य के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए 175 रुपये है। हर साल, आईबीपीएस (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) देश भर के 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लिपिक पदों को भरने के लिए आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा आयोजित करता है।
साल 2021 में बैंक ने 11 भारतीय सरकारी बैंकों में 7855 पदों को भरा था जिनमें बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS