IBPS Clerk Prelims Exam 2023: आईबीपीएस ने जारी किया स्कोरकार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

IBPS Clerk Prelims Exam 2023: आईबीपीएस ने जारी किया स्कोरकार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
X
IBPS Clerk Prelims Exam 2023:आईबीपीएस क्लर्क प्री परीक्षा 2023 का स्कोरकार्ड 18 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड 7 अक्टूबर 2023 तक चेक कर सकते हैं।

IBPS Clerk Prelims Exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल एंड सेलेक्शन यानी आइबीपीएस ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस के तहत, ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का स्कोर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों को बता दें कि आइबीपीएस ने प्रारंभिक परीक्षा में सफल और असफल घोषित सभी उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड जारी कर चुका है। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आईबीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आईबीपीएस ने क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट 14 सितंबर 2023 को रिलीज कर चुका था, जिसका डिटेल्ड स्कोरकार्ड अब उम्मीदवारों उपलब्ध किया गया है।

ऐसे डाउनलोड करें आपने स्कोरकार्ड

- सबसे पहले स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आइबीपीएस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ibps.in पर जाएं।

- उसके बाद होमपेज पर IBPS Clerk Scorecard का लिंक ओपन होगा इस पर क्लिक करें।

- इसके बाद जो पेज खुलेगा उस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।

- अंत में स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें या फिर भविष्य के लिए प्रिंटऑउट निकल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

कब आयोजित हुई थी परीक्षा

आपको बता दें कि आइबीपीएस में भाग ले रहे राष्ट्रीय बैंकों में क्लैरिकल कैडर में ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 26 और 27 अगस्त 2023 और 2 सितंबर 2023 को आयोजित किया गया था। इसके बाद आइबीपीएस ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 14 सितंबर 2023 को घोषित करते हुए, मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए थे। इसके बाद आइबीपीएस ने अब परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड 18 सितंबर 2023 को किए, जिसे उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2023 तक डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, अगले चरण की मुख्य परीक्षा 7 अक्टूबर 2023 को होगी।

Also Read: Career Tips: अगर आप भी चाहते हैं अधिक सैलरी वाली सरकारी नौकरी, तो यहां जानें जॉब्स डिटेल्स

Tags

Next Story