IBPS Clerk Recruitment 2020: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से हुई शुरू, ये रहा डायरेक्ट लिंक

IBPS Clerk Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने शुक्रवार को सीआरपी- एक्स क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर तक जारी रहेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीएस क्लर्क आवेदन प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए फिर से शुरू की गई है जो 6 नवंबर तक शैक्षिक योग्यता के मामले में पात्रता प्राप्त कर चुके हैं और जो 2 से 23 सितंबर तक आवेदन नहीं कर पाए थे।
आईबीपीएस ने इस भर्ती अभियान के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक सहित विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पद के लिए 2557 खाली पदों को भरने का फैसला किया है।
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2020 4 दिसंबर,12 और 13 दिसंंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 24 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी और अनंतिम आवंटन सूची 1 अप्रैल 2021 को जारी की जाएगी।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
आयु सीमा: न्यूनतम: 20 वर्ष; अधिकतम: 28 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता: आवेदक के पास सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS