IBPS PO Prelims Result 2019: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, ऐसे करें चेक

IBPS PO Prelims Result 2019: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, ऐसे करें चेक
X
IBPS PO Prelims Result 2019: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर घोषित किया जाएगा।

IBPS PO Prelims Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी प्रारंभिक परीक्षा 2019 के रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है। सभी उम्मीदवार जो IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2019 12, 13 और 18 अक्टूबर को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एक बार प्रारंभिक रिजल्ट घोषित होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2019 में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के पात्र माना जाएगा। मुख्य परीक्षा 30 अक्टूबर को आयोजित की जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड नवंबर के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। आईबीपीएस पीओ भर्ती 2019 में उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू आधार पर किया जाएगा।


आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 (IBPS PO Prelims Result 2019) ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।

चरण 2. मुखपृष्ठ पर दिए हुए IBPS PO Prelims Result 2019, के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की एक पीडीएफ फाइनल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।

चरण 4. उम्मीदवार उसमें अपना नाम और रोल नंबर चेक कर लें।

चरण 5. उम्मीदवार रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।


आपका बता दें कि आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2019 के माध्यम से देश की विभिन्न बैंकों में पीओं के कुल 4336 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए 644 पद, कॉर्पोरेशन बैंक के लिए 62 पद, बैंक ऑफ इंडिया के लिए 899 पद, इलाहाबाद बैंक के लिए 500 पद, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लिए 143 पद, इंडियन बैंक के लिए 201 पद, यूको बैंक के लिए 500 पद, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के लिए 122 पद और केनरा बैंक के लिए 203 पद हैं

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2019: महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रम तिथियां

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2019

नवंबर 2019 (पहले सप्ताह में संभवत)

आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड

नवंबर 2019

आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2019

30 नवंबर 2019

आईबीपीएस पीओ मुख्य रिजल्ट 2019

दिसंबर 2019

आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू एडमिट कार्ड 2019

जनवरी 2020

आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू 2019

जनवरी या फरवरी 2020

आईबीपीएस पीओ फाइनल रिजल्ट 2019अप्रैल 2020

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story