IBPS Recruitment Exam 2020: आईबीपीएस भर्ती परीक्षा फिर हुई स्थगित, जानें नोटिस

IBPS Recruitment Exam 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS), ने विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित करने के बारे में एक सूचना पोस्ट की है। कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के कारण आईबीपीएस ने दूसरी बार विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं को स्थगित कर दिया है। नोटिस आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर प्रकाशित किया गया है।
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं ताकि नोटिस की जांच की जा सके। इसमें कहा गया है कि आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर, क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर जैसे विभिन्न पदों के लिए आवंटन के परिणामों की घोषणा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है।
आईबीपीएस द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण यानी कोविड-19 महामारी, सीआरपी- पीए/ एमटी- IX, सीआरपी - क्लर्क- IX और सीआरपी - एसपीएल - IX के लिए अनंतिम आवंटन के परिणामों की घोषणा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।
आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), जूनियर एसोसिएट्स (या क्लर्क), स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SO), ऑफिसर असिस्टेंट और ऑफिसर जैसे संबंधित बेकिंग संस्थानों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों या आरआरबी सहित देश में कार्यरत विभिन्न पदों पर भर्ती आयोजित करता है।र भर्ती आयोजित करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS