IBPS SO Prelims Result 2020: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

IBPS SO Prelims Result 2020: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक
X
IBPS SO Prelims Result 2020: स्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है।

IBPS SO Prelim Result 2020: स्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 06 जनवरी 2021 को घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए थे, वे अपना आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स का रिजल्ट 12 जनवरी तक ऑनलाइन उपलब्ध होगा। आईबीपीएस प्रतिभागी संगठनों में विशेषज्ञ अधिकारियों के कैडर पदों के लिए भर्ती अभियान चला रहा है, जिसमें आईटी ऑफिसर (स्केल -I), कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I), राजभाषा अधकारी (स्केल I), विधि अधिकारी (स्केल I), मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी (स्केल I), विपणन अधिकारी (स्केल I) आदि के पदों पर नियक्ति की जाएगी।

आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट के होमपेज दिए गए उस लिंक पर क्लिक करें जो आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 के बारे में बताता है।

चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार अपना आईबीपीएस रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

चरण 4. आपका आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।

चरण 5. उसे डाउनलोड कर लें और आगे लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे। आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही आईबीपीएस की वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।

Tags

Next Story