ICAI CA Inter Result 2021: आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

ICAI CA Inter Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( ICAI) 26 मार्च या 27 मार्च 2021 को आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट 2021 घोषित करेगा। एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद जनवरी 2021 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा (पुराने पाठ्यक्रम और नया पाठ्यक्रम) में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे।
Results of the Chartered Accountants Intermediate Examination(Old course & New Course) held in January 2021 are likely to be declared on Friday, the 26th March 2021(evening)/Saturday the 27th March 2021
— Institute of Chartered Accountants of India - ICAI (@theicai) March 24, 2021
Detailshttps://t.co/kRgmjSLSUo pic.twitter.com/RJVbOSd1Tf
आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट 2021: ऐसे कर पाएंगे चेक
चरण 1. आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाना होगा।
चरण 2. होम पेज पर उपलब्ध सीए रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करना होगा।
चरण 3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
चरण 4. आपका आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
चरण 6. आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS