ICAI CPT Result 2019: आईसीएआई सीपीटी रिजल्ट 2019 icaiexam.icai.org से करें चेक

ICAI CPT Result 2019: आईसीएआई सीपीटी रिजल्ट 2019 icaiexam.icai.org से करें चेक
X
ICAI CPT Result 2019: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) का रिजल्ट 18 जुलाई को घोषित किया जा सकता है।

ICAI CPT Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंड ऑफ इंडिया द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) का परिणाम (ICAI CPT Result) 18 जुलाई को शाम 6 बजे घोषित किया जा सकता है। आईसीएआई सीपीटी 2019 (ICAI CPT 2019) परीक्षा में शामिल होने वाले आईसीएआई सीपीटी रिजल्ट 2019 (ICAI CPT Result 2019) घोषित होने के बाद उम्मीदवार icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (ICAI CPT 2019 Result) देख पाएंगे।

आईसीएआई ने कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) का आयोजन मई 2019 में किया था। यह परीक्षा देश भर में करीब 250 केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। इन परीक्षाओं लिए कुल 21,930 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। उम्मीदवार को अपना आईसीएआई सीपीटी रिजल्ट 2019 वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर, पिन नंबर या रोल नंबर दर्ज कर देख सकते हैं।


आईसीएआई सीपीटी रिजल्ट उम्मीदवार ई-मेल के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं इसके लिए उम्मीदवार को वेबसाइट icaiexam.icai.org पर 15 जुलाई से अपना ई-मेल आईडी रजिटर्ड करनी होगी। आईसीएआई सीपीटी रिजल्ट घोषित होने की सूचना आपके ईमेल पर मिल जाएगी।

आईसीएआई सीपीटी रिजल्ट 2019 (ICAI CPT Result 2019) ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर दिए हुए ICAI CA CPT Result के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर डालकर समबिट कर दें।

चरण 4. आपका सीए सीपीटी रीजल्ट स्क्रीन आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


आपका बता दें कि साल 2018 में आईसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी के सिलेबस में संशोधन किया था और कोर्स में कई समसामयिक विषयों जैसे गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) को शामिल किया था। सीपीटी पास करने वाले उम्मीदवार इंटरमीडिएट (आईपीसी) कोर्स के लिए खुद को रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र माने जाएंगे।

आईसीएआई क्या है?

भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) भारत का राष्ट्रीय पेशेवर लेखा निकाय है। 1 जुलाई 1949 को भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंसी के पेशे को विनियमित करने के लिए संसद द्वारा अधिनियमित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एक्ट, 1949 के तहत एक सांविधिक निकाय के रूप में स्थापित किया गया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story