बाहरवीं पास किए बिना ही सीए की परीक्षा के लिए कर सकेंगे आवेदन, आईसीएआई ने किया फैसला

बाहरवीं पास किए बिना ही सीए की परीक्षा के लिए कर सकेंगे आवेदन, आईसीएआई ने किया फैसला
X
देश में लॉकडाउन के चलते सीबीएसई सहित कई राज्यों की 12वीं बोर्ड की कई परीक्षाएं अभी भी बाकी हैं। स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं के अपने परिणाम की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने परीक्षा परिणामों में हो रही देरी के चलते इस साल नई व्यवस्था की है।

देश में लॉकडाउन के चलते सीबीएसई सहित कई राज्यों की 12वीं बोर्ड की कई परीक्षाएं अभी भी बाकी हैं। स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं के अपने परिणाम की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने परीक्षा परिणामों में हो रही देरी के चलते इस साल नई व्यवस्था की है।

इसके अनुसार परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे छात्र भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आईसीएआई ने कहा है कि ये रजिस्ट्रेशन प्रोविजनल होगा, इसके अनुसार यदि कोई छात्र अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षा पास नहीं करता है, तो उसका पंजीकरण बाद में रद्द कर दिया जाएगा। वहीं 12वीं पास करने वाले छात्र इसे जारी रखेंगे।

आईसीएआई के मुताबिक ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 12 वीं परीक्षा के सभी प्रश्न-पत्रों में उपस्थित नहीं होने के कारण फाउंडेशन में अपना पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं। उन्हें फाउंडेशन कोर्स में पंजीकरण के लिए पात्रता मानदंड में ढील देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।

स्थगित की जा चुकी है परीक्षा

लॉकडाउन के चलते आईसीएआई ने सीए परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। जिसके बाद परीक्षा की अब नई डेट जारी की जा चुकी है। अब फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 11, 13, 15 और 17 मई को आयोजित की जाएगी।

Tags

Next Story