ICSE Board Exam 2021: कोरोना के चलते कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द

इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) ने मंगलवार को देश भर में बड़े पैमाने पर कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अपनी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) से संबद्ध सभी स्कूलों को कक्षा 11 के लिए प्रवेश शुरू करने की सलाह दी गई है और आईएससी 2023 के पाठ्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन कक्षाओं के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया जाना है।
परिषद ने जारी एक सर्कूलर में सूचित किया है कि सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड की ओर से पहले ही 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की जा चुकी है। बोर्ड की ओर से कहा गया था कि कक्षा 12 परीक्षा ऑफलाइन में आयोजित की जाएगी। परीक्षा तारीख जून में घोषित की जा सकती है।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा मंगलवार को जारी सर्कुलर में बताया गया कि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला छात्रों की सुरक्षा और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया था।
सीआईएससीई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 04 मई से आयोजित होनी थी। जो 7 जून को समाप्त होनी थी। जबकि 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू होने थी और 18 जून तक आयोजित होनी थी। बता दें कि सीआईएससीई (CISCE) दो बोर्ड्स से मिलकर बना है. इसके तहत 10वीं की परीक्षा आईसीएसई (ICSE) बोर्ड के और 12वीं की आईएससी (ISC) बोर्ड के अंतर्गत होती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS