ICSI CS Admit Card 2023: आइसीएसआइ सीएस का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, जानें परीक्षा पैटर्न

ICSI CS Admit Card 2023: आइसीएसआइ की ओर से प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव कोर्स की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की अधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि आधिकारिक रूप से एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन पहले आयोजित की गई परीक्षाओं के पैटर्न के अनुसार एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी किए जाते हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आइसीएसआइ सीएस प्रोफेशनल/एग्जीक्यूटिव एडमिट कार्ड ऑनलाइन जल्द ही जारी हो सकता है।
ICSI CS की कब होगी परीक्षा
आइसीएसआइ ने सीए प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव कोर्सेस की परीक्षाओं का आयोजन 21 दिसंबर 2023 की जाएगी। ICSI द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार और 2017 सिलेबस के अनुसार एग्जीक्यूटिव कोर्स की परीक्षाएं 21 से 29 दिसंबर तक आयोजित की जानी है, वहीं 2022 सिलेबस के अनुसार परीक्षा 21 से 28 दिसंबर 2023 तक ही आयोजित किए जाएंगे। दोनों ही कोर्सेस के अलग-अलग सिलेबस की परीक्षाओं के पेपर-वाइज डेट को स्टूडेंट्स आइसीएसआइ अधिकारिक वेबसाइट जारी डेटशीट में देख सकते हैं।
ICSI CS Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
आइसीएसआइ दिसंबर परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा।
-एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए सबसे पहले आपके आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा।
-होमपेज पर एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा
-अब लॉगिन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें।
-इसके बाद आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
-अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
-यदि आपके एडमिट कार्ड पर कोई गलती है तो इसमें सुधार के लिए तुरंत आइसीएसआइ से संपर्क कर सकते हैं।
ICSI CS परीक्षा पैटर्न
ICSI ने एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है। इसलिए, छात्रों के लिए बेहतर तैयारी रणनीति के लिए परीक्षा पैटर्न और परीक्षा पाठ्यक्रम का अध्ययन करना महत्वपूर्ण है। आईसीएसआई परीक्षा के कार्यकारी कार्यक्रम में दो मॉड्यूल शामिल हैं। मॉड्यूल 1 में 4 पेपर हैं, मॉड्यूल 2 में भी 4 पेपर हैं। दूसरी ओर, प्रोफेशनल प्रोग्राम में 3 मॉड्यूल होते हैं और प्रत्येक मॉड्यूल में 3 पेपर होते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम और अन्य विवरण देख सकते हैं।
Also Read: Best Career Option: भारत में इस भाषा की सबसे ज्यादा डिमांड, अगर सीख ली तो लाखों कमाएंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS