IGNOU Admission 2021: इग्नू जनवरी 2021 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

IGNOU Admission 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जनवरी 2021 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इग्नू जनवरी 2021 की प्रवेश प्रक्रिया के लिए 28 फरवरी, 2021 को या उससे पहले ignouadmission.samarth.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑफ़र के कार्यक्रमों में मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, पीजी प्रमाण पत्र और प्रमाण पत्र कार्यक्रम और प्रशंसा / जागरूकता स्तर के कार्यक्रम शामिल हैं।
इग्नू द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एक विशेष प्रवेश चक्र में एससी / एसटी छात्रों के लिए उपलब्ध शुल्क छूट की सुविधा का दावा केवल एक कार्यक्रम के लिए किया जा सकता है। यदि कोई आवेदक शुल्क छूट का दावा करने वाले एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत करता है, तो सभी आवेदन अस्वीकार कर दिए जाने योग्य हैं।
इग्नू प्रवेश 2021 आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक
IGNOU January 2021 Session : ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
चरण 1. इग्नू आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर दिख रहे 'New Registration' के टैब पर क्लिक करें।
चरण 3. नया पेज खुलेगा उसमें मांगी हुई जानकारी डालकर रजिस्टर्ड करें।
चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
चरण 5. अपना आवेदन फॉर्म भरे और सेव कर दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS