IGNOU June TEE 2021: इग्नू टीईई जून के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, जानें डिटेल्स

IGNOU June TEE 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू टीईई जून 2021 के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जून टीईई परीक्षा 2021 में नामांकित छात्र अपने असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, इंटर्नशिप, फील्डवर्क, जर्नल, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप 31 मई 2021 तक जमा कर सकते हैं।
इग्नू के ट्विटर हैंडल पर आधिकारिक सूचना के अनुसार टर्म-एंड एग्जामिनेशन के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख जून 2021 ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों (फिजिकल) सबमिशन को 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया गया है।
The last date for submission of Assignments has been extended till 31st May 2021 for TEE June 2021 pic.twitter.com/vu4PqnYS9g
— IGNOU (@OfficialIGNOU) April 29, 2021
इसने आगे कहा कि टर्म-एंड परीक्षा के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट / इंटर्नशिप / फील्डवर्क जर्नल / शोध प्रबंध आदि जमा करने की अंतिम तिथि, जून 2021 ऑनलाइन और ऑफलाइन (भौतिक) दोनों जमा करने की तिथि 31 मई, 2021 होगी। इससे पहले जून टीईई के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS