IGNOU June TEE 2021: असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, जानें डिटेल्स

IGNOU June TEE 2021: इग्नू टीईई जून 2021 के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून तक बढ़ा दी गई है। पहले असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई थी। छात्रों को जून 2021 सत्र के लिए अपना फाइनल प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध, फील्डवर्क जर्नल और इंटर्नशिप रिपोर्ट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://ignou.ac.in/ जमा कर सकते हैं।
इग्नू ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी ने जून टीईई 2021 के लिए असाइनमेंट / प्रोजेक्ट रिपोर्ट / इंटर्नशिप / फील्ड वर्क जर्नल / निबंध आदि जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जून, 2021 कर दी है।
IGNOU extends the last date for submission of Assignments/Project Reports/Internship/Field Work Journal/Dissertation etc., for TEE, June 2021 up to 15th June, 2021 pic.twitter.com/gjYdx53paO
— IGNOU (@OfficialIGNOU) May 31, 2021
छात्रों को जून 2021 सत्र के लिए अंतिम परियोजना, शोध प्रबंध, फील्डवर्क और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा करने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS