IGNOU June TEE 2021: इग्नू जून टीईई परीक्षा हुई स्थगित, जानें डिटेल्स

IGNOU June TEE 2021: इग्नू जून टीईई परीक्षा हुई स्थगित, जानें डिटेल्स
X
IGNOU June TEE 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अगली अधिसूचना तक जून 2021 की इग्नू जून टीईई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

IGNOU June TEE 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अगली अधिसूचना तक जून 2021 की इग्नू जून टीईई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई टेंटेटिव शीट के अनुसार इग्नू जून टीईई 2021 परीक्षा 15 जून से शुरू होने वाली थी।

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी एक बयान में विश्वविद्यालय ने कहा कि देश में कोविड -19 प्रकोप की दूसरी लहर और इसके बाद लॉकडाउन के मद्देनजर जून 2021 टर्म-एंड परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

बयान के अनुसार, जून के अंत की परीक्षा के लिए संशोधित तिथियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कम से कम 21 दिन पहले प्रदर्शित की जाएंगी। तदनुसार, परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक खोला जाएगा। विश्वविद्यालय ने आगे कहा कि असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल / शोध प्रबंध आदि प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2021 तक बढ़ा दी गई है।

Tags

Next Story