IGNOU Revaluation Result 2019: इग्नू स्नातक और स्नाकोत्तर का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

IGNOU Revaluation Result 2019: इग्नू स्नातक और स्नाकोत्तर का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
X
IGNOU Revaluation Result 2019: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नाकोत्तर रीएवोल्यूशन परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

IGNOU Revaluation Result 2019: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने स्नातक और स्नाकोत्तर रीएवोल्यूशन परीक्षा का रिजल्ट (IGNOU Revaluation Result) घोषित कर दिया है। आप इग्नू की ऑफिशयल वेबसाइट igu.ac.in पर जाकर अपना इग्नू रीएवोल्यूशन रिजल्ट 2019 (IGNOU Revaluation Result 2019) चेक कर सकते हैं।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने स्नातक और स्नाकोत्तर रीएवोल्यूशन रिजल्ट 2019 (ignou graduation postgraduate revaluation results 2019 pdf) पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया है। पीडीएफ फाइल में छात्र का नाम, रोल नंबर, कोर्स का नाम और फाइनल अंक अंकित होंगे। उम्मीदवार कंट्रोल एफ कर अपने नाम या रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


इग्नू रीएवोल्यूशन रिजल्ट 2019 (IGNOU Revaluation Result 2019) ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशयल वेबसाइट igu.ac.in पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए हुए Result टैब पर क्लिक करें।

चरण 3. क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, आपने जिसकी परीक्षा दी उस पर क्लिक करें।

चरण 4. क्लिक करने पर एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी, उसमें अपना नाम देख लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story