IIFT Answer Key 2021: आईआईएफटी आंसर की हुई जारी, ऐसे करें आपत्ति दर्ज

IIFT Answer Key 2021: आईआईएफटी आंसर की हुई जारी, ऐसे करें आपत्ति दर्ज
X
IIFT Answer Key 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) के MBA (IB) 2021-23 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है।

IIFT Answer Key 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) के MBA (IB) 2021-23 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। सभी उम्मीदवार जो एनटीए आईआईएफटी परीक्षा 2021-23 के लिए उपस्थित हुए थे, आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.ac.in पर आंसर की के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। एनटीए ने देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 24 जनवरी 2021 को आईआईएफटी 2021 परीक्षा आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवार, जो किसी भी आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, केवल एक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर और दिए गए विंडो में प्रति प्रश्न 1, 000 रुपये के शुल्क का भुगतान करके इसे चुनौती दे सकते हैं। विशेषज्ञों द्वारा सत्यापन के बाद चुनौती सही पाए जाने पर शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

आईआईएफटी आंसर की 2021 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

आईआईएफटी आंसर की 2021: ऐसे दर्ज करें आपत्ति

चरण 1. आईआईएफटी 2021 की आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.ac.in पर जाएं।

चरण 2.होमपेज पर, "Display of question paper and challenge answer keys (Only for Indian Candidates" क्लिक करें।

चरण 3. पासवर्ड / जन्म तिथि के साथ अपना आवेदन नंबर दर्ज करें।

चरण 4. लॉगिन पर क्लिक करें।

चरण 5. आईआईएफटी 2021 प्रश्न पत्र और आंसर की स्क्रीन पर खुलेगी।

चरण 6 यदि कोई हो तो आपत्तियाँ उठाएँ और सबमिट पर क्लिक करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों द्वारा बनाई गई चुनौतियों को विषय विशेषज्ञों के पैनल की मदद से एनटीए द्वारा सत्यापित किया जाएगा। यदि सही पाया जाता है, तो आंसर की को तदनुसार संशोधित किया जाएगा। फाइनल आंसर की के आधार पर, रिजल्ट तैयार किया जाएगा और घोषित किया जाएगा।

Tags

Next Story