IIM CAT 2019 : कैट 2019 का नोटिफिकेशन 28 जुलाई को होगा जारी, इस दिन से करें रिजस्ट्रेशन

IIM CAT 2019 :  कैट 2019 का नोटिफिकेशन 28 जुलाई को होगा जारी, इस दिन से करें रिजस्ट्रेशन
X
IIM CAT 2019: कैट 2019 का नोटिफिकेशन आईआईएम कोझिकोड द्वारा 28 जुलाई को जारी किया जाएगा, उम्मीदवार 7 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं।

IIM CAT 2019: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझिकोड द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 (CAT 2019) के लिए नोटिफिशन (IM CAT 2019 Notification) कल यानी 28 जुलाई 2019 को जारी किया जाएगा। कैट 2019 (CAT 2019) के संयोजक प्रोफेसर शुभासीस डे ने शुक्रवार को आईआईएम कोझिकोड (IIM-K) द्वारा जारी एक बयान में कहा है कि कैट 2019 के लिए नोटिफिकेशन 28 जुलाई को अखबारों में जारी किया जाएगा। आईआईसी कैट 2019 का आयोजन परीक्षा 24 नवंबर को देश के 156 शहरों में दो शिफ्टों में किया जाएगा।

कैट 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2019 से शुरू होगी, जो 18 सितंबर 2019 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आईआईएम में ईपीजीपी, पीजीपीईएम, पीजीपीबीएम, पीजीडीएम, पीजीपीईएक्स, पीजीपी सहित मैनेजमेंट कोर्सो में एडमिशन के पात्र माने जाएंगे।


कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन IIM द्वारा अपने PGP कोर्सों में सीटें भरने के लिए किया जाता है। प्रवेश परीक्षा के स्कोर जेएनयू सहित कई बी-स्कूलों द्वारा स्वीकार किए जाते हैं। इस साल कैट (CAT) का आयोजन आईआईएम कोझिकोड द्वारा किया जाएगा।

आईआईएम कैट 2019 महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि - 28 जुलाई 2019

आवेदन करने की पारंभिक तिथि - 7 अगस्त 2019

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 18 सितंबर 2019

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - जल्द जारी होगी

परीक्षा की तिथि - 24 नवंबर 2019


आईआईएम कैट 2019 परीक्षा पैटर्न (IIM CAT 2019 Exam Pattern)

आईआईएम कोझिकोड द्वारा कैट 2019 परीक्षा 24 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे, इनमें वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग और क्वानटेटिव एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक सेक्शन में सवालों के उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को ठीक 60 मिनट निर्धारित किए जाएंगे उन्हें उत्तर देते समय एक से दूसरे खंड में जाने की अनुमति नहीं होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story