IIM CAT 2019: कैट 2019 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, इन शहरों में होगी परीक्षा

IIM CAT 2019: भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड (IIM Kozhikode) द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 25 सितंबर को बंद कर दी जाएगी। वे सभी आवेदक जिन्होंने अपना कैट 2019 (CAT 2019) ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं किया है, वे आईआईएम कैट (IIM CAT) की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। कई राज्यों में बेमौसम बारिश और बाढ़ के कारण बाहर हुए छात्रों को समायोजित करने के लिए आईआईएम कैट 2019 (IIM CAT 2019) आवेदन प्रक्रिया को पिछले सप्ताह बढ़ाया गया था।
आईआईएम कैट 2019 परीक्षा 24 नवंबर को 156 शहरों में 374 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। आईआईएम कैट परीक्षा में प्रत्येक साल दो लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होते है।
कैट 2019 आवेदन पत्र में उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र के रूप में वरीयता क्रम में चार शहरों का विकल्प दे सकते हैं। यह परीक्षा 3 घंटे की आयोजित होगी, इसमें डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और क्वांटिटेटिव एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
कैट परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होते हैं, वे आईआईएम और अन्य कॉलेजों में एडमिशन के पात्र होते है। प्रत्येक आईआईएम की एडमिशन प्रक्रिया अलग-अलग होती है और कैट क्वालिफाई करने के बाद, एक उम्मीदवार को अलग से आवेदन करना होता है।
कैट 2019 पात्रता (IIM CAT 2019 Eligibility)
उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों या समकक्ष के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए।
आईआईएम कैट 2019 रजिस्ट्रेशन ( IIM CAT 2019 Registration) ऐसे करें।
स्टेप 1. उम्मीदवार सबसे सबसे पहले कैट 2019 की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. वेबसाइट के होम पेज पर Registration लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. इसके बाद उम्मीदवार अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर रजिस्ट्रेशन कर करें।
स्टेप 4. उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें।
स्टेप 5. उम्मीदवार मांगी जानकारी, फोटो, हस्ताक्षर दर्ज करें और फीस का भुगतान कर समबिट कर दें।
स्टेप 6. रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट निकाल लें।
आईआईएम कैट 2019 रजिस्ट्रेशन फीस (IIM CAT 2019 Registration Fee)
आईआईएम कैट 2019 रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1900 रुपये और आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी) वर्ग के उम्मीदवारों को 950 रुपए का भुगतान फीस के रूप में देना होगा।
आईआईएम कैट 2019 परीक्षा शहर (IIM CAT 2019 Exam City)
आईआईएम कैट 2019 परीक्षा पोर्ट ब्लेयर, अहमदनगर, रोहतक, शिमला, नासिक, नेल्लोर, सोनीपत, कोल्हापुर, कुरनूल, तिरुपति, जम्मू, सोलापुर, विजयवाड़ा, धनबाद, अमरावती, विशाखापत्तनम, जमशेदपुर, औरंगाबाद, चित्तूर, रांची, जलगाँव, ईटानगर, बैंगलोर, कोल्हापुर, डिब्रूगढ़ , बेलगाम, मुंबई, गुवाहाटी, बीदर, नागपुर, सिलचर, चिकबल्लापुर, नांदेड़, औरंगाबाद, दावणगेरे, नासिक, गया, हसन, पुणे, मुजफ्फरपुर, कोलार, रत्नागिरी, पटना, मंड्या, सतारा, चंडीगढ़, मंगलौर, सोलापुर, भिलाई, मैसूर , शिलांग, रायपुर, रामनगर, बालासोर, नई दिल्ली, शिमोगा, बरहामपुर, मडगाँव, तुमकुर, भुवनेश्वर, वर्ना, उडुपी, कटक, अहमदाबाद, कोच्चि, संबलपुर, आणंद, कासरगोड, राउरकेला, गांधीनगर, पुदुचेरी, कोल्लम, राजकोट, कोझीकोड, राजकोट फतेहगढ़ साहिब, सूरत, मलप्पुरम, जालंधर, वडोदरा, त्रिशूर, खन्ना, अंबाला, त्रिवेंद्रम, लुधियाना, बहादुरगढ़, भोपाल, मोहाली, फरीदाबाद, ग्वालियर, पठानकोट, गुरुग्राम, इंदौर, पटियाला, पलवल, जबलपुर, फगवाड़ा, पानीपत, सागर, रोपड़ , संगरूर, मदुरै, बरेली, अजमेर, नामक्कल, गाज़िया बुरा, अलवर, तंजावुर, गोरखपुर, जयपुर, तिरुचिरापल्ली, ग्रेटर नोएडा, जोधपुर, तिरुनेलवेली, कानपुर, कोटा, हैदराबाद, लखनऊ, सीकर, करीम नगर, मथुरा, उदयपुर, खम्मम, मेरठ, चेन्नई, आगरा, नोएडा, कोयंबटूर, इलाहाबाद वाराणसी, देहरादून, बर्दवान, दुर्गापुर, रुड़की, हुगली, कल्याणी, आसनसोल, हावड़ा, कोलकाता, सिलीगुड़ी आदि शहरों आयोजित की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS