IIM CAT Admit Card 2019: आईआईएम कैट 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड iimcat.ac.in से करें डाउनलोड, इस दिन होंगे जारी

IIM CAT Admit Card 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझीकोड द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 के लिए एडमिट कार्ड कल यानि 23 अक्टूबर (बुधवार) को शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे। आईआईएम कैट एडमिट कार्ड 2019 (IIM CAT Admit Card 2019) आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किए जाएगे। आईआईएम कैट 2019 (IIM CAT 2019) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (CAT Admit Card 2019) डाउनलोड कर पाएंगे।
कैट 2019 का आयोजन 24 नवंबर को देश के156 शहरों में 374 केंद्रों पर दो शिफ्टों में किया जाएगा। कैट एडमिट कार्ड में परीक्षा तारीख, समय स्थान और शिफ्ट का विवरण होगा। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में अपने एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है।
आपको बता दें कि इस बार आईआईएम कैट परीक्षा के लिए कुल 2,44,169 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसलिए वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक की उम्मीद है। साल 2018 में परीक्षा के लिए कुल 2,09,405 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और वहीं साल 2017 में कुल 1,99,632 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
इस वर्ष के बाद से, आईआईएम डिप्लोमा के बजाय डिग्री प्रदान करेंगे, आवेदनों की संख्या में बड़ी संख्या में बदलाव होने की उम्मीद थी। हालांकि पिछले वर्ष से लगभग 3,000 आवेदन की मामूली वृद्धि देखी गई है।
आईआईएम कैट एडमिट कार्ड 2019 (IIM CAT Admit Card 2019): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज दिख रहे लॉगिन पर क्लिक करें
चरण 3: उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
चरण 4: इसके बाद IIM CAT Admit Card 2019 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 6: उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट-आउट निकाल लें।
आईआईएम कैट 2019 (IIM CAT 2019): परीक्षा पैटर्न
परीक्षा 180 मिनट की होगी और उम्मीदवारों को प्रत्येक खंड में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए साठ मिनट आवंटित किए जाएंगे और उन्हें एक से दूसरे खंड में स्विच करने के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। प्रश्न तीन खंडों में होंगे, खंड (A) - मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ, खंड (B) - डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग और खंड (C) - मात्रात्मक क्षमता।
कैट परीक्षा को पास करने वाले देश भर के विभिन्न आईआईएम में पीजीपी, पीजीपीईएम, पीजीडीएम, ईपीजीपी, पीजीपीईएक्स, पीजीपीबीएम सहित मैनेंजमेंट कोर्सों में एडमिशन के लिए पात्र होंगे। जेएनयू सहित कई अन्य कॉलेज भी बी-स्कूल कोर्सो में एडमिशन के लिए कैट स्कोर स्वीकार करते हैं। कैट 2019 स्कोर 31 दिसंबर 2020 तक मान्य होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS