IIT Delhi: अब हर महीने मिल सकते है 35000 IIT 's को फेलोशिप, यहां जानें क्या है पूरी स्कीम

Delhi IIT Providing Fellowship: इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIIT-Delhi) ने AICTE डॉक्टरेट फेलोशिप (ADF) योजना 2022-23 के तहत कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) और कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी (CB) के पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए संभावित और योग्य उम्मीदवारों से एप्लिकेशन मांगे हैं। पीएचडी करने के इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
योग्यता
पीएचडी एप्लिकेशन के लिए एलिजिबिल होने के लिए उम्मीदवार का पिछले 5 साल के दौरान GATE/ NET क्वालिफाई होना जरूरी है। इसके साथ ही यह भी उम्मीवारों के नंबर इस कैटेरियां के अनुसार होना जरूरी है। जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट में 69.5 फीसदी या उससे अधिक नंबर होने चाहिए, जबकि एससी, एसटी और फिजिकली हैंडिकैप्ड उम्मीदवार के लिए ये 64.4 फीसदी या उससे अधिक नंबर होने चाहिए.
इस स्कीम को शुरू करने का मक्सद AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थानों में रिसर्च कल्चर को बढ़ावा देना है। इस स्कीम के तहत पहले दो सालों में 31 हजार रुपये महीना की फेलोशिप दी जाएगी. इसके बाद अगले तीन साल तक स्कोलर को 35 हजार रुपये महीना फेलोशिप मिलेगी.
स्कोलर्स को अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए 15,000 रुपये सालाना कंटिनजेंसी ग्रांट्स भी दिया जाएगा. IIIT-Delhi द्वारा लैपटॉप खरीदने, टॉप-अप, ओवरसीज रिसर्च फेलोशिप (ओआरएफ), रिसर्च के लिए ट्रैवल आदि के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
पीएचडी में एडमिशन के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए. हालांकि, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवार को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. उम्मीदवार याद रखे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर है.
रिसर्च एरिया में क्या शामिल?
रिसर्च एरिया में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डाटा, मशीन लर्निंग एंड डाटा साइंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, स्मार्ट सिटी, हाउसिंग एंड ट्रांसपोर्टेशन, ब्लॉकचेन, एनर्जी एफिसिएंसी, रिन्यूबल एंड सस्टेनेबल एनर्जी, वर्चुअल रिएलिटी जैसे एरिया शामिल हैं.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS