IIT Kanpur Recruitment 2022: जूनियर असिस्टेंट के 119 पदों पर निकली वैकेंसी, 9 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

IIT Kanpur Recruitment 2022: आईआईटी कानपुर में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। संस्थान में कुल 119 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। अब ऐसे में, जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर विजिट करना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखे कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारिख 09 नवंबर, 2022 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद किसी भी उम्मीदवार का एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
आईआईटी कानपुर की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ कंप्यूटर नॉलेज भी होनी चाहिए। वहीं इन पदों आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 21 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग और डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। वहीं अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है। इन श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी तरह की आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है। इन पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सभी नियम और शर्तों को अच्छे से पढ़ ले। और उसके अनुसार ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र अमान्य हो जाएगा
सिलेक्शन प्रक्रिया
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। हालांकि,सेलेक्शन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS