Independence Day 2021 : आत्मनिर्भर भारत के लिए आगे आएं डॉक्टर विवेक बिंद्रा, फ्री में सिखाएंगे मार्केटिंग के गुण

Independence Day 2021 : आत्मनिर्भर भारत के लिए आगे आएं डॉक्टर विवेक बिंद्रा, फ्री में सिखाएंगे मार्केटिंग के गुण
X
भारत के नामी एड-टेक स्टार्ट-अप बड़ा बिजनेस (Bada Business), जिसे दुनिया में सबसे किफायती उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है । स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) के मौके पर उद्यमियों के लिए 'मार्केटिंग का महाकुंभ' (Marketing ka MahaKumbh) एक निशुल्क वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।

Marketing ka MahaKumbh : भारत के नामी एड-टेक स्टार्ट-अप बड़ा बिजनेस (Bada Business), जिसे दुनिया में सबसे किफायती उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है । स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) के मौके पर उद्यमियों के लिए 'मार्केटिंग का महाकुंभ' (Marketing ka MahaKumbh) एक निशुल्क वेबिनार (Webinar) का आयोजन किया जा रहा है। यह वेबिनार दोपहर 12 से 2 बजे तक लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेश कोच और बड़ा बिजनेस के संस्थापक डॉ विवेक बिंद्रा की ओर से किया जाएगा। इसे डॉ. विवेक बिंद्रा के यूट्यूब ( YouTube) चैनल पर देखा जा सकता है।

सिखाई जाएंगी ये रणनीतियां

इस वेबिनार (Webinar) में मुख्य तौर पर मार्केटिंग की मुख्य रणनीतियों जैसे गुरिल्ला मार्केटिंग, सर्विस प्रेजेंटेशन, वैल्यू एज मार्केटिंग, मोमेंट मार्केटिंग, अंडरकवर मार्केटिंग समेत अन्य को समझाया जाएगा है। ये नए जमाने की कम-लागत वाली मार्केटिंग (Marketing) तकनीकें हैं जो डिजिटल-फ्रेंडली और इच्छुक उद्यमियों, सोलोप्रेन्योर को अपने व्यवसाय को शुरू करते या बढ़ाने की कोशिश करते समय आने वाली बाधाओं से उबरनें में मदद करेंगी।

क्या है मार्केटिंग के महाकुंभ का उद्देश्य

उधमी को एक संगठित मार्केटिंग रणनीति स्थापित करने के तरीके को समझने से मार्केटिंग दृष्टिकोणों के बारे में सटीक निर्णय लेने में मदद करती है। इसलिए, मार्केटिंग का महाकुंभ के साथ बड़ा बिजनेस उभरते उद्यमियों तक पहुंचना चाहता हैं और उन्हें नवीनतम और सबसे प्रासंगिक मार्केटिंग तकनीकों की विस्तृत समझ के साथ मदद करना चाहते हैं। यह बिक्री और लाभ बढ़ाने में मदद करेंगे | बड़ा बिजनेश ने हाल ही में यू ट्यूब पर 'लीडर शिप लेसन" के सबसे बड़े लाइव व्यूअर' वीडियो के लिए अपना छठा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) का खिताब जीता है। यह वीडियो डॉ. बिंद्रा द्वारा संचालित 'बिजनेश योगा विथ भगवत गीता' पर एक लाइवस्ट्रीमिंग वेबिनार से जुड़ा हुआ था।

पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ कंपनी का नाम

'बड़ा बिजनेस' (Bada Business) पहली दक्षिण पूर्व एशियाई कंपनी बन गई है। ,जिसे दो साल से भी कम की अवधि में लगातार पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में शामिल किया गया -

1- लार्जेस्ट ऑनलाइन बिजनेश लेसन (24 अप्रैल 2020)

2- लार्जेस्ट ऑनलाइन सेल्स लेसन (31 मई 2020)

3-मोस्ट व्यूअर फॉर द प्रीमियर ऑफ अस्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट (27 जून 2020)

4- मोस्ट व्यूअर फॉर द प्रीमियर ऑफ अ स्टार्ट अप बिजनेश मैनेजमेंट (15 अगस्त 2020)

5-मोस्ट लाइव व्यूअर ऑफ अ रिटेल मैनेजमेंट लेसन (27 सितंबर 2020)।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं विवेक बिंद्रा

बता दें कि विवेक बिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इनके यू ट्यूब पर 17.2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं | इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कंपनी ने हाल के महीनों में अपने ऐप प्लेटफॉर्म पर पेड यूजर के मामले में बड़ी वृद्धि की है।

Tags

Next Story