Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2021: भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 28 जनवरी से पहले करें आवेदन

Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2021: भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 49वीं कोर्स (अप्रैल 2021) शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) के पदों पर आवेदन आमंत्रित करते हुए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय सेना एनसीसी भर्ती 2021 के तहत कुल 55 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिनमें से 50 पद एनसीसी पुरुषों के लिए और 5 पद एनसीसी महिलाओं के लिए निर्धारित हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर 28 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। अविवाहित उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र है।
भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री भर्ती 2021: पदों का विवरण
विभाग - भारतीय सेना
पद का नाम - भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम
कुल पद - 55 रज
एनसीसी पुरुष - 50 पद
एनसीसी महिला - 5 पद
भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 30 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख - 28 जनवरी 2021
भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री भर्ती 2021: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 फीसदी अंको के साथ डिग्री प्राप्त की है, इसके अलावा वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो स्नातक की अंतिम परिक्षा में शामिल होंगे, परंतु इनके पिछले वर्षों में 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होना आवश्यक है।
एनसीसी सेवा
इन पदों के लिए उम्मीदवार को एनससी के सीनियर डिवीजन या विंग में कम से कम तीन वर्ष (22 फरवरी 2013 से अब तक) या दो वर्ग (23 मई 2008 से 21 फरवरी 2013 तक) के लिए काम किया होना चाहिए
आयु सीमा
1 जनवरी 2021 को न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 25 होनी चाहिए।
भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की एनसीसी पदों के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 28 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS