JEE Main में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए खुलने वाले है इंडियन आर्मी के दरवाजे, बनेंगे लेफ्टिनेंट

JEE Main में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए खुलने वाले है इंडियन आर्मी के दरवाजे, बनेंगे लेफ्टिनेंट
X
इंडियन आर्मी ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। सांइस स्ट्रीम के अभ्यर्थियों के लिए इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का यह बेहतरीन अवसर है।

Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी का हिस्सा बन कर देश की सेवा करने की भाव रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इंडियन आर्मी द्वारा 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पी.सी.एम (Physics, Chemistry, Maths) के साथ 12वीं पास छात्रों के लिए इंडियन आर्मी ऑफिसर बनने का बेहतरीन अवसर है। इसके साथ ही यह भी अनिवार्य है कि आवेदन करने वाले छात्र जेईई मेन 2022 में शामिल हुए हो। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की रिक्रूटमेंट वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है।

आवेदनकर्ता को सूचित कर दें कि इस आवेदन प्रक्रिया में केवल अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते है। यह आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होने वाला है, जो कि 14 दिसंबर 2022 तक चलेगा।

Indian Army Recruitment 2022: चयनित उम्मीदवारों का कार्य:

सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को पांच साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इंडियन आर्मी का यह कोर्स करीब 4 साल का है। इस चार साल की कोर्स को पूरा करने वाले कैंडिडेट्स को लेफ्टिनेंट की रैंक और परमानेंट कमीशन दिया जाएगा।

Indian Army Recruitment 2022: योग्यता:

साइंस सब्जेक्ट से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों में 12वीं में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों का जेईई मेन 2022 में शामिल हुआ होना जरूरी है।

Indian Army Recruitment 2022: आयु सीमा:

साढ़े 16 साल से साढ़े 19 साल के कैंडिडेट्स इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अप्लाई कर सकते है।

Indian Army Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया:

आवेदन शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल छात्रों को मेडिकल एग्जाम से गुजरना होगा।

Tags

Next Story