Indian Army Recruitment 2023: इंडियन आर्मी में निकली 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 60 हजार से ज्यादा होगी सैलरी

Army Ordnance Corps Bharti 2023: सेना में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स (Army Ordnance Corps) ने विभिन्न पदों पर 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये वैकेंसी ट्रेड्समैन मेट और फोरमैन के पद के लिए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1793 पद भरे जाएंगे। इनमें ट्रेड्समैन मेट के 1249 और फायरमैन के 544 पद शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक लोग अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भर दें।
Army Ordnance Corps Bharti 2023: इस वेबसाइट से आवेदन करें
जान लें कि सेना ऑर्डिनेंस कॉर्प्स के इन पदों पर केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको AOC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है- aocrecruitment.gov.in
Army Ordnance Corps Bharti 2023: योग्यता क्या है
शैक्षणिक योग्यता: सेना ऑर्डिनेंस कॉर्प्स के ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट (ITI Certificate) भी होना चाहिए।
आयु सीमा: अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
Army Ordnance Corps Bharti 2023: चयन कैसे होगा
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कई चरणों की परीक्षा के बाद किया जाएगा। पहले लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच टेस्ट आदि आयोजित किए जाएंगे। सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवार का चयन अंतिम माना जाएगा।
Army Ordnance Corps Bharti 2023: लास्ट डेट क्या है
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2023 है। अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भर लें। इस संबंध में जारी नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि अभ्यर्थी दो पदों में से किसी एक के लिए ही आवेदन करें क्योंकि दोनों के लिए परीक्षा एक साथ ली जाएगी।
Army Ordnance Corps Bharti 2023: वेतन कितना है
चयनित होने पर उम्मीदवारों को ट्रेड्समैन मेट पद के लिए 18,000 रुपये से 56,900 रुपये प्रति माह और फायरमैन पद के लिए 19,900 रुपये से 63,200 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS