Sarkari Naukri: भारतीय सेना भर्ती रैली 29 नवंबर से सिकंदराबाद में होगी आयोजित

Indian Army Recruitment Rally: भारतीय सेना एबीसी ट्रैक, एओसी सेंटर, सिकंदराबाद में 29 नवंबर 2021 से 30 जनवरी 2022 तक सोल्जर टेक (एई), सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर ट्रेड्समैन, उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओपन कैटेगरी) और सोल क्लर्क / एसकेटी एओसी वार्ड केवल) श्रेणी के नामांकन के लिए एक भर्ती रैली आयोजित करेगी।
बयान में कहा गया है कि रैली का आयोजन नवंबर 2021 से जनवरी 2022 तक प्रचलित कोविड-19 महामारी की स्थिति के अधीन है। कमांडेंट एओसी सेंटर के पास कोविड-19 महामारी के कारण शॉर्ट नोटिस पर रैली को रद्द करने का अधिकार सुरक्षित है।
सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक ट्रेडमैन (कक्षा 10) के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रत्येक विषय में 33% के साथ कक्षा 10 पास है।
सैनिक सामान्य कर्तव्य के लिए उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 45% प्राप्त करना चाहिए था।
अन्य पदों के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।
सोल टेक (एई) के लिए विज्ञान में 10+2/इंटरमीडिएट पास (पीसीएम और अंग्रेजी) कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में 40%।
सोल क्लर्क / एसकेटी पद के लिए, किसी भी स्ट्रीम में 10 + 2 / इंटरमीडिएट पास कुल मिलाकर 60% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% और अंग्रेजी में 50% अंक हासिल करना और कक्षा 12 वीं में गणित / लेखा / बुक कीपिंग अनिवार्य है।
उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओपन कैटेगरी) को खेल परीक्षण के लिए 26 नवंबर को थापर स्टेडियम, एओसी सेंटर सिकंदराबाद में 08. 00 बजे रिपोर्ट करना आवश्यक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS