कोरोना महामारी के दौरान आईआईटी में ऑनलाइन होगी सेमेस्टर की पढ़ाई

कोरोना वायरस महामारी का असर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की पढ़ाई पर पड़ा है। ऐसे में आईआईटी ने कोरोना महामारी की वजह से इस सेमेस्टर में ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का फैसला किया है। इसके अलावा दूरदराज वाले स्थानों पर जहां इंटरनेट की व्यवस्था ठीक नहीं है उनके लिए अन्य विकल्प तलाश रहा है। जिससे उनकी भी पढाई आसानी से हो सके।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने छात्र हितों को देखते हुए सेमेस्टर की पढ़ाई को ऑनलाइन करने का फैसला लिया है। भारत सरकार ने 23 प्रमुख इंजिनियरिंग कॉलेजोमें ऑनलाइन सेमेस्टर के लिए नियम तय करने के उद्देश्य से समिति के गठन का आदेश दिया है। यह समिति महाविद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई और दोबारा से कॉलेजों को खोलने के ऊपर फैसला करेगी।
आईआईटी के निदेशकों ने कहा है कि ऑनलाइन सेमेस्टर उन सभी छात्रों के लिए होगा जो स्नातक में हैं और पहले से नांमांकित हैं। आईआईटी निदेशकों का कहना है कि जैसे ही कोरोना महामारी पर काबू होगा तो पीएचडी के छात्रों को कॉलेज बुला लिया जायेगा।
समिति के अध्यक्ष बने मानव संसाधन मंत्री
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक समिति का गठन किया है। कमेटी के प्रधान के रूप में मानव संसाधन मंत्री को नियुक्त किया गया है। यह समिति कोरोना महामारी के बाद महाविद्यालयों को फिर से शुरू करने को लेकर रणनिति तैयार करेगी। सभी चुनौतियों पर ठीक से निगरानी करने और किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसके लिए समिति को दो भागों में बांटा गया है। यह उप-समिति नये शिक्षण सत्र को लेकर रणनीति तैयार करेगी। आईआईटी मद्रास के निदेशक भास्कर राममूर्ति ने बताया है कि अभी कोरोना महामारी की वजह से कक्षांए आनलाइन चलेंगी। संस्थान फिर से कब खोले जाएंगे तो यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है
सार्वजनिक महाविद्यालयों को सुविधाओं का करना होगा विस्तार
आईआईटी के निदेशक ने बताया है कि पीएचडी के छात्र पहले वाले ही रहेंगे। नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की जायेगी। जो छात्र पहले सेमेस्टर में नियमित रूप से महाविद्यालय परिसर में रहे हैं। यदि वो छात्र वापस से कैम्पस में आने के इच्छुक हैं तो यहाँ आने के बाद भी आनलाइन कक्षा भी जारी रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कॉलेजों में सुविधाओं का विस्तार किए जाने की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS