भारतीय डाक विभाग के नाम से फर्जी भर्ती प्रक्रिया से रहें सावधान

भारतीय डाक विभाग में कार चालकों, ग्रामीण डाक सेवकों और प्रशासनिक अधिकारीयों की भर्ती का फर्जी एड जारी किया गया है। भारतीय डाक विभाग ने इससे अभ्यर्थियों को सावधान रहने के लिए कहा है। ये सभी पद फर्जी हैं इन पदोें के लिए कोई भर्ती नहीं है।
भारतीय डाक विभाग के नाम से प्राईवेट जॉब पोर्टल Joblagi.com पर फर्जी भर्ती की सूचना जारी की गई है। भारतीय डाक विभाग ने युवाओं को सावधान रहने को कहा है। भारतीय डाक विभाग के अनुसार स्टाफ कार चालकों, प्रशासनिक अधिकारियों के लिए जो नोटिस जारी किया है यह फर्जी है। इस सम्बन्ध में भारतीय डाक विभाग ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है।
भारतीय डाक विभाग ने कहा है कि कार चालकों, ग्रामीण डाक सेवकों, विभाग के लिए प्रशासनिक अधिकारी पदों के लिए कभी भी भर्ती नहीं निकालता है। युवा भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर दी गई सूचनाओं को पढ़ना चाहिए। यह भारतीय डाक विभाग की विश्वसनीय वेबसाइट है। इस पर उपलब्ध जानकारी प्रमाणित मानी जाती है।
भारतीय डाक विभाग ने ये निकाली हैं अभी भर्ती
भारतीय डाक विभाग ने अभी ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवकों, सहायक शाखा पोस्ट मास्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जुलाई घोषित की है। नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS